नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के विरोध ने कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि सब कार्यक्रम पूरे हो गए हैं, ईडी के दफ्तर का घेराव करना भी चुनावी काम है।
क्या कहा है कांग्रेस नेता ने
जिला का कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे अपने साथियों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे। गिरीश दुबे ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के लोग छापा मार रहे हैं और फर्जी तरीके से किसी के यहां भी जाकर जांच कर रहे हैं। कोई आधार नहीं है। ईडी का छापा मारने का, जांच करने का। केवल बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ में ईडी और इनकम टैक्स कम कर रही है हम लोगों की मांग है की 2003 से लेकर 2018 तक बीजेपी के कार्यकाल में नान घोटाला हुआ ओडीएफ का घोटाला हुआ और रतनजोत का घोटाला हुआ इन घोटालों की भी जांच रमन सिंह के कार्यकाल की जांच ईडी क्यों नहीं करती एक निष्पक्ष संस्था है। क्या बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने छत्तीसगढ़ आ रही है?
ये भी चुनावी काम है
गिरीश दुबे ने आगे कहा कि यह प्रदर्शन लगातार चलेगा अभी उसकी कोई मियाद तय नहीं की गई है। हमारे यहां रायपुर शहर का संकल्प शिविर हो चुका है हमारे सभी कार्यक्रम हो चुके हैं
"ईडी के दफ्तर के सामने घेराव करना भी चुनाव का कार्य है"
क्योंकि ईडी भाजपा का काम कर रही है हम लोग कांग्रेस का काम कर रहे हैं।
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में ईडी पिछले कई दिनों से कार्रवाई कर रही है। हाल ही प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और दो ओएसडी के यहां छापा मारा था। इसके बाद मामला बढ़ता चला गया। सीएम भूपेश ने दिल्ली में जाकर प्रेसवार्ता भी ली। कांग्रेस ने आज ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेताओं ने आज ईडी दफ्तर के बाहर जमावड़ा लगा लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता राशन– पानी की व्यवस्था के साथ डटे हुए हैं।