Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस क़रीब बीस सीटों पर सितंबर के पहले पखवाड़े में प्रत्याशी घोषित कर सकती है। कांग्रेस की ये वो सीटें होंगी जिनमें दावेदारों को लेकर कोई संशय नहीं होगा। वैसे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस सत्रह अगस्त से ब्लॉक स्तर पर आवेदन लेना शुरु कर देगी।
ये खबर भी पढ़िए....
निःशुल्क जमा होगा आवेदन
राजीव भवन याने पीसीसी कार्यालय में देर शाम क़रीब 9 बजे चुनाव समिति की बैठक हुई जो देर रात तक चली। प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में पीसीसी चीफ़ दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, मंत्री जय सिंह अग्रवाल,मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर समेत 22 सदस्य हैं, वे सभी शामिल थे। बैठक में यह तय हुआ है कि, सत्रह अगस्त से प्रत्याशियों के आवेदन ब्लॉक स्तर पर निःशुल्क लिए जाएँगे।
ये खबर भी पढ़िए....
यह है प्रक्रिया
चुनाव समिति की बैठक में जो प्रक्रिया तय की गई है उसके अनुसार 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर प्रत्याशियों के आवेदन जमा होंगे। यह आवेदन डीसीसी के ज़रिए 1 सितंबर तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुँचेंगे। इस के बाद इन आवेदनों पर मंथन होगा।
ये खबर भी पढ़िए....