Raipur। राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बीजेपी के शीर्षस्थ केंद्रीय नेताओं में एक, पार्टी में नंबर टू की पोजिशन रखने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषित कार्यक्रम के अनुसार साढ़े दस बजे आरोप पत्र जारी करने वाले थे, लेकिन 11.40 तक अमित शाह स्थल पर नहीं पहुँचे हैं, इधर ठीक 10.53 पर कांग्रेस ने मीडिया को सूचित कर दिया कि,वह 12 बजे बीजेपी के आरोप पत्र का जवाब देगी।
ये खबर भी पढ़ें...
हुआ क्या है और क्यों हुआ
बीजेपी की ओर से प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी होना था।इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करते। पार्टी की ओर से इसका अधिकृत समय 10.30 बताया गया था। इसके लिए मीडिया को पास जारी किए गए थे। पास के ठीक पीछे क्यू आर कोड था जिसे स्कैन करने से समूचा आरोप पत्र डाउनलोड हो जाता। यह स्पष्ट नहीं है कि, क्यूआर कोड के ज़रिए आरोप पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया कल से ही शुरु थी जबकि पास बाँटे गए या कि उसे तब शुरु होना था जबकि अमित शाह उसे जारी करते।
ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस के पास आरोप पत्र आ चुका था
कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व घोषित साढ़े दस बजे के कार्यक्रम के ठीक 20 मिनट के भीतर मीडिया को व्हाट्सएप से सूचना दे दी कि, वह इस आरोप पत्र पर जवाब देने के लिए 12 बजे पत्रकारों को आमंत्रित करती है।ज़ाहिर है कांग्रेस के पास आरोप पत्र अमित शाह के जारी किए जाने के पहले ही आ चुका था।
ये खबर भी पढ़ें...
11.54 तक नहीं पहुँचे थे अमित शाह
बीजेपी के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हमारे सहयोगी शिवम दुबे ने सूचित किया है कि, जबकि यह खबर लिखी जा रही थी तो अमित शाह के कार्यक्रम को एक घंटे का विलंब हो चुका था। 11.54 तक अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुँचे थे।