रायपुर में शैलजा बोलीं- बीजेपी ने 15 साल कुशासन किया, 5 साल में कांग्रेस ने की जनसेवा, बूथ मजबूत करने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में शैलजा बोलीं- बीजेपी ने 15 साल कुशासन किया, 5 साल में कांग्रेस ने की जनसेवा, बूथ मजबूत करने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई है। बैठक में मानसून सत्र और बूथ मैनेजमेंट को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है। बैठक में सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी के 15 साल के कुशासन के सामने कांग्रेस का 5 साल जनसेवा का रहा। 





कांग्रेस की बैठक में ये चर्चाएं हुई





रायपुर के राजीव भवन में मंगलवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित हुई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने यह बैठक ली है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तैयारियों के संबद्ध में कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट और इस साल के आख़िरी विधानसभा सत्र के बारे में चर्चा की गई है।बैठक में विधानसभा के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में प्रदेश के सभी मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे। 





शैलजा बोली बीजेपी ने किया कुशासन





छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में 15 साल कुशासन किया है। उसके मुकाबले कांग्रेस ने 5 साल जनसेवा की है।इनको केवल अपनी चिंता थी। कांग्रेस पार्टी का शासन हर एक नागरिक कि शासन रहा। बीजेपी छत्तीसगढ़ के गौरव को ही पीछे छोड़ दी है। संगठन में आने वाले समय में और लोगों को भी जिम्मेदारी देनी है। एक साथ सभी नियुक्तियां की जाएंगी। इसलिए हमने जारी सूची निरस्त की है। प्रदेश सचिवों और संयोजकों की सूची भी तय करनी है। ये सब एक साथ तय किया जाएगा। 





कल दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक 





छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक कल याने 27 जून को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय में होने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की संयुक्त उपस्थिति होगी। स्वाभाविक रुप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम बैठक में रहेंगे ही। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के बाद यह छत्तीसगढ़ की बैठक है, जिस पर नज़रें टिकी हुई हैं।







 



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Kumari Shailja कुमारी शैलजा कांग्रेस छत्तीसगढ़ INC Chhattisgarh Mohan Markam मोहन मरकाम