Raipur. छत्तीसगढ़ में आज 1500 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वालों में कई कांग्रेस नेता भी हैं। धमतरी, राजिम, महासमुंद में कांग्रेस और जनता कांग्रेस के 1500 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है। इस दौरान चुन्नीलाल साहू, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू, शशि पवार भी मौजूद रहे।
केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान
बीजेपी शामिल होने वाले लोगों में गायत्री परिवार के समाजसेवी, नव मतदाता, आदित्य युवा वाहिनी, कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व अधिकारी हैं। धमतरी में प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने लाभार्थी सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया हैं। प्रदेश प्रभारी माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी का गमछा पहनाकर नव प्रवेशी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।राजिम से जोगी कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू, पूर्व नगर अध्यक्ष राजिम युवक कांग्रेस सोमू साहू, रिटायर्ड रेंजर ललित सिन्हा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
इन लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
1500 से अधिक लोगों ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा, जिसमें प्रमुख रूप से धमतरी के जाने माने समाजसेवी पूर्व कांग्रेस नेता पंडित राजेश शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश नेता ईश्वरी पटवा, प्रोफेसर चंद्रशेखर चौबे, एच पी सिन्हा, डी पी भार्गव, पी वी पराड़कर, गौरीशंकर दुबे, राजकुमार शर्मा, चंद्रिका साहू, निखिल अग्रवाल, चंदू जैसवानी, विकास शर्मा सहित 1500 से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। बीजेपी प्रवेश करने वाले सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारियों में चंद्रशेखर चौबे डीपी भार्गव एचएल सिन्हा गौरी शंकर दुबे राजकुमार शर्मा पी वी पराड़कर, कांग्रेस पदाधिकारी ईश्वरी पटवा विकास शर्मा अन्ना देवी श्रोती चंद्रिका साहू अंकित अग्रवाल निखिल अग्रवाल चंद्र लता जसवानी गोपाल शर्मा राकेश गुप्ता लक्ष्मीनारायण देवांगन राजेश कौशल, आदित्य वाहिनी युवा मंच के आकाश मिश्रा संजय काजवानी अमर सोनी गौरव सोनी नव मतदाता ओशी पांडेय, आर्ची चुगवानी, अंजना बर्रे, रिचा तिवारी, योगेंद्र सेन, काल्पित, भूपेंद्र साहू, गायत्री परिवार के दाऊ लाल साहू देवेंद्र साहू श्रीमती सुथिया बाई पद्मनी साहू श्रीमती गीता बाई साहू शामिल हुए हैं।