रायपुर में ED की छापेमारी के साथ शुरू हुआ कांग्रेस का विरोध, यूथ कांग्रेस की नारेबाजी के बाद जिला कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में ED की छापेमारी के साथ शुरू हुआ कांग्रेस का विरोध, यूथ कांग्रेस की नारेबाजी के बाद जिला कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी ने तड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और एक व्यापारी के घर छापा मारा है। ईडी की करवाई के विरोध में सुबह से ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विनोद वर्मा के घर के बाहर  विरोध प्रदर्शन किया है। अब जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी ईडी की कार्रवाई का विरोध किया है। कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहें हैं। 



ED के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 



23 अगस्त को तड़के ईडी की रेड पड़ने की खबरों के बाद यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर बाहर इकट्ठे हो गए। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। ईडी की कार्रवाई अभी भी चल रही है। अब जिला कांग्रेस कमेटी ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया है। सीएम भूपेश के जन्मदिन के मौके पर जहां एक ओर कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मना रहें हैं। तो दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल के करीबियों के यहां ईडी कार्रवाई कर रही है। कार्यकर्ताओं ने इस बात की नाराजगी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। 



ईडी ने की छापेमारी  



छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीन दिनों से छापेमारी कर रहा है। आज तड़के ईडी ने सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और दो ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष और व्यापारी विजय भाटिया के घर दबिश दी है। ईडी बीते दो दिनों से महादेव सट्टा एप पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे आज ईडी कोर्ट में पेश भी करने वाली है।


रायपुर न्यूज ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस कर रही विरोध Akash Sharma विनोद वर्मा Congress Opposing Action Of ED Vinod Verma Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज आकाश शर्मा Chhattisgarh News