छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप,प्रवक्ता आरपी बोले– बीजेपी के नेताओं की संरक्षण में हुई लूट 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप,प्रवक्ता आरपी बोले– बीजेपी के नेताओं की संरक्षण में हुई लूट 

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी को लेकर सियासत चल रही है। चिटफंड कंपनी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के संरक्षण में गरीब जनता के पैसों की लूट हुई है। कलेक्टरों ने बीजेपी को खुश करने के लिए चिटफंड कंपनियों को खुला सहयोग किया है। जिसके चलते निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा। 



कांग्रेस ने लगाया आरोप 



छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी को लेकर एक बार फिर सियासत गरमाई हुई है कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आर पी सिंह ने पूर्ववर्ती डॉ.रमन सिंह की सरकार पर आरोप लगाया है। आरपी सिंह ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में एवं उनके संरक्षण में चिटफंड कंपनियों ने पूरे राज्य में गरीबों को लूटने का तांडव मचाया था। जिलों के कलेक्टरों ने अपने राजनीतिक आका को खुश करने के लिये रमन सिंह की लूट में पूरा सहयोग किया। परिणाम यह हुआ कि रमन राज में राज्य के लाखों गरीब परिवारों के खून-पसीने की कमाई एवं जमा पूंजी के सैकड़ों करोड़ की राशि चिटफंड कंपनियां लूटकर चंपत हो गयी। उन लुटेरी कंपनियों को रमन सिंह, उनके मंत्रियों एवं भाजपा पदाधिकारियों का पूरा संरक्षण था। कुछ ही वर्षों में चिटफंड कंपनियां अपने कार्यालय बंद कर भाग गयी। जिससे निर्दोष एजेन्टों को जेल जाना पड़ा और मुकदमें झेलने पड़े। बेबस गरीब अपनी लूट के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।



ओपी चौधरी को कहा– टिकट के लिए लूट में दिया खुला योगदान



 कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने आगे कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में ओ.पी. चौधरी  रमन सिंह के इशारों पर काम करते थे। उन्हें भाजपा का टिकट आश्वासन था। उन्होंने जांजगीर में कलेक्टर रहने के दौरान चिटफंड कंपनियों की लूट में खुला योगदान दिया। कंपनियों को जिले में न केवल आमंत्रित किया गया बल्कि उन्हें कार्यालय खोलने एवं गरीबों से वसूली में फुल सहयोग प्रदान किया गया। अनेक निर्दोष युवाओं को चिटफंड कंपनियों का एजेंट बनाकर, गरीबों को पैसे डबल करने का लालच देकर हजारों परिवारों से करोड़ों की राशि लूटने में पूरा सहयोग दिया गया। ओ.पी. चौधरी की भागीदारी एवं संरक्षण के बिना गरीब को लूटना संभव नहीं था।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज OP Chaudhary ओपी चौधरी Congress put Blame BJP For Chitfund Company Case R P singh चिटफंड कंपनी मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप आरपी सिंह