छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों की सरकार से संवाद की गुहार! घुटने के बल चलकर किया प्रदर्शन 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों की सरकार से संवाद की गुहार! घुटने के बल चलकर किया प्रदर्शन 




Raipur.  संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ संवाद रैली निकाली है। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संविदा कर्मचारियों ने घुटनों का बल चलकर और दंडवत होकर संवाद रैली निकाली। जानकारी के अनुसार, इस संवाद रैली में जशपुर, बलरामपुर, दंतेवाडा, बीजापुर, सुकमा से सुबह से ही संविदा कर्मचारी तूता पहुंचे हैं। इस रैली का नेतृत्व घुटनों के बल चलने वाले, दंडवत चलने वाले, दिव्यांग और महिलाएं अपने बच्चों के लेकर धरना स्थल में पहुंची। जहां सभी सभी ने मुख्यमंत्री बघेल से सभी ने संवाद करने की मांग रखी। 




सरकार ने संविदा कर्मचारियों पर एस्मा लगाया है



मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सरकार ने संविदा कर्मचारियों पर एस्मा लगाया है। वहीं सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए संविदा कर्मियों को सरकार ने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए संविदा कर्मचारी 3 दिन के भीतर काम पर लौटने को निर्देशित किया है जारी आदेश पत्र यह भी लिखा गया है कि अगर संविदा कर्मचारी नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सीधे एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संविदा कर्मियों के वैकल्पिक व्यवस्था की भी बात कही गई है।


संविदा कर्मी Chhattisgarh Government रायपुर न्यूज संविदा कर्मियों ने घुटने टेककर किया विरोध प्रदर्शन Contract workers protest by kneeling Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ सरकार Contract Workers Chhattisgarh News
Advertisment