Raipur. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने सुनील दमानी अनिल दमानी चंद्र भूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर को ईडी की मांग पर 6 दिन की रिमांड पर सौंपा है। ईडी इन सभी को 29 अगस्त को पेश करेगी।
ब्यूरोक्रेट से लेकर पॉलिटिशयंस की नज़रें टिकी
ईडी बीते तीन दिनों से रायपुर भिलाई में छापामारी कर कार्यवाही कर रही थी। रायपुर और भिलाई मिलाकर करीब 8 जगहों पर ईडी की कार्यवाही जारी थी।ईडी की यह कार्यवाही महादेव सट्टा एप पर केंद्रित बताई गई है। ईडी ने इस मामले में 2022 में ईसीआईआर RPZO/10/2022 दर्ज की थी। ईडी ने यह छापामार कार्यवाही आज भी की। ईडी की टीम ने सीएम भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा तथा व्यापारिक मित्र विजय भाटिया और ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के यहाँ भी दबिश दी। इन चारों जगहों पर कार्यवाही जारी है।इस बीच ईडी ने क़रीब साढ़े तीन बजे चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। ये चार आरोपी वे हैं जिनके यहाँ ईडी बीते तीन दिनों में सक्रिय थी। इस पूरे मामले को लेकर ब्यूरोक्रेसी से लेकर पॉलिटिशियंस की नज़रें लगातार टिकी रहीं।
इन्हें किया ईडी ने कोर्ट में पेश
ईडी ने जिन्हे कोर्ट में पेश किया है, उनमें व्यावसायी भाई सुनील दामानी और अनिल दामानी, चर्चित ASI चंद्र भूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर शामिल हैं।