रायपुर कोर्ट ने महादेव सट्टा एप मामले में चार आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा, 29 अगस्त को फिर लाए जाएंगे कोर्ट 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर कोर्ट ने महादेव सट्टा एप मामले में चार आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा, 29 अगस्त को फिर लाए जाएंगे कोर्ट 








Raipur. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने सुनील दमानी अनिल दमानी चंद्र भूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर को ईडी की मांग पर 6 दिन की रिमांड पर सौंपा है। ईडी इन सभी को 29 अगस्त को पेश करेगी। 




ब्यूरोक्रेट से लेकर पॉलिटिशयंस की नज़रें टिकी



ईडी बीते तीन दिनों से रायपुर भिलाई में छापामारी कर कार्यवाही कर रही थी। रायपुर और भिलाई मिलाकर करीब 8 जगहों पर ईडी की कार्यवाही जारी थी।ईडी की यह कार्यवाही महादेव सट्टा एप पर केंद्रित बताई गई है। ईडी ने इस मामले में 2022 में ईसीआईआर RPZO/10/2022 दर्ज की थी। ईडी ने यह छापामार कार्यवाही आज भी की। ईडी की टीम ने सीएम भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा तथा व्यापारिक मित्र विजय भाटिया और ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के यहाँ भी दबिश दी। इन चारों जगहों पर कार्यवाही जारी है।इस बीच ईडी ने क़रीब साढ़े तीन बजे चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। ये चार आरोपी वे हैं जिनके यहाँ ईडी बीते तीन दिनों में सक्रिय थी। इस पूरे मामले को लेकर ब्यूरोक्रेसी से लेकर पॉलिटिशियंस की नज़रें लगातार टिकी रहीं।




इन्हें किया ईडी ने कोर्ट में पेश



ईडी ने जिन्हे कोर्ट में पेश किया है, उनमें व्यावसायी भाई सुनील दामानी और अनिल दामानी, चर्चित ASI चंद्र भूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर शामिल हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा Ed raids in Chhattisgarh ED Raids in Raipur ASI Chandrabhusan Verma रायपुर में ईडी का छापा एएसआई चंद्रभूषण वर्मा