छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत की विधानसभा सीट पर ''संकट''! सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत की विधानसभा सीट पर ''संकट''! सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान




Raipur. छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत की विधानसभा सीट पर संकट मंडरा रहा है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर से चुनाव लड़ते हैं। इस बार क्षेत्र से यह आवाज उठ रही है कि विधानसभा सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया जाए और विधानसभा क्षेत्र से महिला ने तीनों को मौका दिया जाए। इसके लिए तरह तरह के अभियान भी चलाया जा रहे हैं। जिसमें हस्ताक्षर अभियान भी शामिल है। सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस की जनपद अध्यक्ष ने सीतापुर विधानसभा सीट को महिला सीट करने का अभियान छेड़ रखा है।



कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को भेजा पत्र




खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सीट को महिला आरक्षित सीट करने के लिए मजबूती से मांग की जा रही है। जनपद अध्यक्ष शांति देवी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। जिसमें वह घूम घूम कर लोगों की राय ले रही है कि सीतापुर सीट को महिला आरक्षित करना चाहिए।  इसके साथ ही शांति देवी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में मांग की गई है कि सीतापुर विधानसभा सीट को महिला आरक्षित कर दिया जाए। शांति देवी ने इसे लेकर सोनिया गांधी राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा को पत्र भी लिखा है।



पूरे मामले पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा




खाद्य मंत्री और सीतापुर विधानसभा से विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि चुनाव के लिए चुनाव लड़े, पार्टी टिकट का मांग करें। लेकिन पार्टी गाईड लाइन और अनुशासन के दायरे में रहकर करें। इसके साथ ही भगत ने कहा है कि पार्टी का टिकट कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांगता है? यह पहली बार मैंने सुना है, सबको साधुवाद देता हूं कि यह तो जागरूक समाज का एक उदाहरण है। लोग सपना यहां तक देखते है। प्रजातंत्र राज में यह सम्भव है कि कोई भी कही से टिकट मांग सकता है। कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है। तो ऐसे में मेरे शुभचिंतक मेरे मित्र मेरी क्षमता को बढ़ाते हैं और किसी की क्षमता को बढ़ाना कोई गलत काम नहीं है।


मंत्री अमरजीत भगत रायपुर न्यूज मंत्री अमरजीत भगत की विधानसभा सीट पर संकट Crisis on Minister Amarjit Bhagats assembly seat Minister Amarjeet Bhgat सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News