नितिन मिश्रा, RAIPUR. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल यानी 16 अगस्त है। पहले बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया था। बीमा कंपनी तय से नहीं होने से फसल बीमा देरी हो गई थी। खरीफ की फसल का बीमा कराने के लिए 16 अगस्त आखिरी तारीख है। इंश्योरेंस नहीं होने पर किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये खबर भी पढ़िए....
16 अगस्त आखिरी तारीख
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी थी। 16 अगस्त फसल बीमा करवाने की आखिरी तिथि है। किसानों का बीमा देर से शुरू होने की वजह से किसान फसल को लेकर चिंतित थे। बीमा नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था। हर साल 15 जुलाई से खरीफ की फसलों के लिए बीमा शुरू हो जाता था। लेकिन इस बार यह देरी से शुरू हुआ है। किसानों को बीमा कराने के लिए कम समय मिला। जिसके कारण कई किसानों का फसल बीमा नहीं हो पाया। इसे देखते हुए फसल बीमा कराने की समय सीमा बढ़ाई गई है। प्रदेश के किसान मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन, मक्का, कोदो कुटकी एवं रागी का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए बीमा कंपनी भी तय कर दी गई है। बीमा कंपनियों में एचडीएफसी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। बीमा कंपनियों का चयन इस साल के अलावा खरीफ और रबी की फसल 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के लिए किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए....
2 प्रतिशत लगेगी प्रीमियम राशि
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसल के लिए बीमा कंपनी को खोल बीमित राशि का 2% प्रीमियम किसानों को देना होगा अधिसूचना क्षेत्र व फसल के लिए अलग-अलग संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति पैदा होने की स्थिति में एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना के संबंध में दस्तावेज को निरस्त करने का अधिकार इंश्योरेंश कंपनी का होगा।
ये खबर भी पढ़िए....