छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को अब मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई, 1 जुलाई से होगा देय 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को अब मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई, 1 जुलाई से होगा देय 




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पेंशनर्स को अब 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से पेंशनर्स को देय होगा। सीएम भूपेश बघेल के घोषणा के बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 




42 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता 



छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने सातवें वेतनमान के तहत पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।  यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इसके बाद अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है।  साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।  यह लाभ इसी साल के जुलाई महीने से मिलना शुरू होगा। इस बढ़ोत्तरी के साथ ही महंगाई राहत में 221 प्रतिशत हो गई है।



सीएम ने लिखा था पत्र 



सीएम भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के संबंध में पत्र लिखा था। दरअसल पेंशनर्स के महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति बेहद जरूरी होती है। जिसकी स्वीकृति के मिलने के बाद पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।


रायपुर न्यूज CM Shivraj Singh Chauhan सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News सीएम शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ न्यूज पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया Chhattisgarh News Dearness allowance of pensioners has been increased by 4 percent