रायपुर की डिप्टी कलेक्टर के भाई की सड़क हादसे में मौत, सामने से आ रही गाड़ी को बचाने गए तो कार हो गई बेकाबू, परिवार में शोक की लहर

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर की डिप्टी कलेक्टर के भाई की सड़क हादसे में मौत, सामने से आ रही गाड़ी को बचाने गए तो कार हो गई बेकाबू, परिवार में शोक की लहर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में डिप्टी कलेक्टर के पद में पदस्थ निधि साहू के भाई-भाभी की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक सड़क हादसे में डिप्टी कलेक्टर के भाई असिस्टेंट डीईओ विष्णु साहू की मौत हो गई। असिस्टेंट DEO की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।




बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई कार




घटना शनिवार दोपहर की है। रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो महीने पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज हुई घटना में हिर्री NH में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई है। खंभे में टकराने के बाद कार पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना दी, आसपास के लोगों का कहना है कि हादसा भयावय था।



पत्नी की हालत गंभीर




कार की दुर्घटनाग्रस्त होने बाद कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें, निधि साहू 2014 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं । फिलहाल वे रायपुर कलेक्ट्रेट में ओआईसी भू अभिलेख हैं। 


रायपुर न्यूज सड़क दुर्घटना Raipur News Road Accident Raipur Deputy Collector रायपुर डिप्टी कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत छत्तीसगढ़ न्यूज Deputy Collector  Brother died in Road accident Chhattisgarh News