Raipur. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग 4 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में कई अधिकारी इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। जानकारी के अनुसार, आईएएस नीलकंठ टेकाम के बाद अब संस्कृति विभाग के उपसंचालक अमृतलाल पैकरा ने भी राज्य सरकार को वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि अमृतलाल पैकरा ने रामपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मन बनाया है। पैकरा ने इससे पहले साल 2003 में भी वीआरएस के लिए आवेदन दिया था और राजनीति में कदम रखने की इच्छा जताई थी, लेकिन उस दौरान वे चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
नीलकंठ टेकाम की वीआरएस की प्रकिया चल रही है
संस्कृति विभाग के उपसंचालक अमृतलाल पैकरा ने वीआरएस के लिए राज्य शासन को आवेदन जरूर किया है, लेकिन अभी उनका आवेदन मंजूर नहीं हुआ है। इससे पहले आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम में भी राज्य सरकार को वीआरएस के लिए आवेदन किया है, जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी नीलकंठ बीजेपी में शामिल होकर केशकाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
रह चुके हैं कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस से उम्मीद!
छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के उपसंचालक अमृतलाल पैकरा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। मिली जानकारी के अनुसार पैकरा कोरबा के रामपुर क्षेत्र के बंजारी गांव के रहने वाले हैं। पिछले काफी समय से वह अपने विधानसभा क्षेत्र रामपुर में जोरों शोरों से तैयारी भी कर रहे हैं। पैकरा आदिवासी कंवर समाज से आते हैं। वहीं उनके सेवानिवृत्ति को अभी 4 साल का वक्त है। अमृतलाल पैकरा कांग्रेस से टिकट की उम्मीद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पैकरा शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों में आगे रहे हैं। अमृतलाल पैकरा कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।