Raipur. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब मिलने वाला है। ऐसा इसलिए बस्तर संभाग में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स चयन प्रक्रिया पूरी होगई है। इस प्रक्रिया के तहत 9 साल का सेवाकाल पूरा कर चुके 2 हजार 258 सहायक आरक्षकों का आरक्षक पद हेतु चयन किया है। यह चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी का कहना है कि पिछले लगभग 12 साल से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास कार्यों में बेहतर कार्य एवं सराहनीय सेवा करने वाले सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक के समकक्ष पद पर चयन किया गया है।
कैसे हुआ चयन?
छत्तीसगढ़ शासन औऱ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा सहायक आरक्षकों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी सौगात दी गई है। सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक पद के लिए विभागीय चयन प्रक्रिया 18 जुलाई से 21 जुलाई तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया। सेवा मूल्यांकन में योग्य पाये सहायक आरक्षकों का दिनांक 24 जुलाई 2023 से 04 अगस्त 2023 तक शारीरीक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों का डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण किया। जिसके बाद 14 अगस्त को सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी की गई है।
2 हजार से ज्यादा डीएसएफ आरक्षक बने
डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक पद के लिए बस्तर संभाग अंतर्गत जिला बस्तर में 124 पुरूष, 11 महिला, जिला दन्तेवाड़ा में 177 पुरूष, 29 महिला, जिला कांकेर में 179 पुरूष, 11 महिला, जिला बीजापुर में 890 पुरूष, 114 महिला, जिला नारायणपुर में 180 पुरूष, 19 महिला, जिला सुकमा में 384 पुरूष, 61 महिला एवं जिला कोण्डागांव में के 74 पुरूष, 05 महिला सहायक आरक्षक इस प्रकार कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन किया गया है।
सुन्दरराज पी का कहना है-
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्य, सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल अभियान, अपराधों की रोकथाम व बेहतर पुलिसिंग जैसे संबंधित कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएगा।