रायपुर में बूढ़ा तालाब में बना फुटपाथ तालाब में ढहा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों में अनियमितता, दीवाल खड़ी लेकिन जमीन गायब 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में बूढ़ा तालाब में बना फुटपाथ तालाब में ढहा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों में अनियमितता, दीवाल खड़ी लेकिन जमीन गायब 

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का काम चल रहा है।स्मार्ट सिटी ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सूट का फुटपाथ का निर्माण किया था। जो बीते दिन तालाब में डर गया। दीवाल तो जस की तस खड़ी है, लेकिन नीचे की जमीन तालाब में घुस गई है। 



तलाब में ढह गया फुटपाथ



राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है बीजेपी के नेताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यों में हो रही अनियमितताओं की शिकायत केंद्र में की थी। इसकी जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। अब स्मार्ट सिटी का एक नया कारनामा सामने आ रहा है। स्मार्ट सिटी ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए फुटपाथ का निर्माण किया था। बूढ़ा तालाब को संवारने के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत का बजट निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम रविवार को यह फुटपाथ तलाब में ढह गया। तलाक की दीवाल तो जस की तस खड़ी है।लेकिन उसके नीचे की जमीन गायब हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ही इस फुटपाथ का निर्माण किया गया था। प्रदर्शन स्थल के सामने मौजूद फुटपाथ कि एक हिस्सा ढह गया है।



महापौर ने कहा 



रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि जिस ठेकेदार ने काम किया है उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए मैंने स्मार्ट सिटी को पत्र लिखा है। साथ ही जो जिम्मेदार अधिकारी हैं। उन पर कार्यवाही करने की मांग की है। 


Aijaj Dhebar रायपुर न्यूज Raipur News बूढ़ा तालाब स्मार्ट सिटी लिमिटेड Budha Talab छत्तीसगढ़ न्यूज Smart City Limited ऐजाज ढेबर Chhattisgarh News
Advertisment