RAIPUR. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तड़के सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा, भिलाई में मौजूद दो ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा तथा सीएम भूपेश के व्यवसायी मित्र विजय भाटिया के यहाँ दबिश दी है। यह दबिश क्यों और कैसे यह अभी स्पष्ट नहीं है,लेकिन विदित हो कि ईडी बीते तीन दिनों से महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
तड़के पड़ा छापा, कार्रवाई जारी
ईडी की टीम तड़के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास में पहुँची, ठीक उसी समय जबकि ईडी की टीम विनोद वर्मा के यहाँ पहुँची थी, ईडी की अन्य टीमें सीएम भूपेश के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के यहाँ पहुँची। इसी के साथ एक और टीम ने विजय भाटिया के घर दरवाज़ा खटखटा दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड पर सीएम बघेल का ट्वीट, लिखा- प्रधानमंत्री जी और शाह जी, आपने ईडी को भेजकर अमूल्य तोहफा दिया
छग में 211 पीएमश्री स्कूल खोलने की मिली मंजूरी, सरकार ने मांगे 113 करोड़ मिले 65 करोड़, ग्रीन स्कूल कांसेप्ट पर बनेंगे विद्यालय
क्यों पहुंची पता नहीं, लेकिन महादेव सट्टा मामले में चल रही कार्रवाई
ईडी ने सीएम भूपेश के बेहद करीबी और बेहद प्रभावशाली लोगों के घर सुबह दस्तक दी है। यह दस्तक क्यों है यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन बीते 72 घंटों से ईडी महादेव सट्टा एप मामले को लेकर छापेमारी की है। खबरें हैं कि आज शाम तक ईडी एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत दो को रायपुर स्पेशल कोर्ट पेश कर सकती है।
ये खबर भी पढ़िए..
रायगढ़ में कोयला खदान सर्वे का पांच गांव के सैकड़ों ग्रामीण कर रहे विरोध,बोले– जिस भूमि का अर्जन नहीं उन खेतों डाल रहे मिट्टी