छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने बढ़ाई दावा- आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 11 सितंबर तक बढ़ाई गई तिथि

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने बढ़ाई दावा- आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 11 सितंबर तक बढ़ाई गई तिथि

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावा- आपत्ति की समय सीमा बढ़ा दी है। अब 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। आज यानी 31 अगस्त दावा- आपत्ति प्राप्त करने की आखिरी तारीख थी। साथ ही 2 और 3 सितंबर को मतदान केंद्रों में इसके लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे। 



चुनाव आयोग ने बढ़ाई तारीख 



भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा प्रदेश में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति पेश करने की समय सीमा 2 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। आयोग ने अब इसकी अंतिम तारीख अब 11 सितम्बर 2023 तक बढ़ा दी है। इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और कलेक्टरों को प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है। राज्य के सभी मान्यता प्राप्त दलों को लिखित में इसकी सूचना दी है है। साथ ही  मतदान केन्द्रों में 2 सितम्बर और 3 सितम्बर को विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाएगा ।



ये खबर भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को अब मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई, 1 जुलाई से होगा देय



ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन 



 प्रदेश के नागरिक जो जिन्होने 31 अगस्त 2023 तक अपना आवेदन या दावा-आपत्ति मतदान केन्द्र या बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा नहीं की हैं। वो अब 11 सितम्बर तक अपना आवेदन मतदान केन्द्र में जमा कर पाएंगे हैं। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन वोटर पोर्टल voters.eci.gov.in तथा वोटर्स हेल्पलाइन एप का उपयोग किया जा सकता है।  फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।


रायपुर न्यूज चुनाव आयोग चुनाव आयोग ने दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी Raipur News Election Commission extended the last date for receiving claims and objections विधानसभा चुनाव 2023 Assembaly Election 2023 छत्तीसगढ़ न्यूज Election Commission Chhattisgarh News