नितिन मिश्रा,RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है। गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी राजधानी में बैठक कर रहे हैं। बैठक में 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी उपस्थित हुए हैं। बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक 8-9 जून तक चलेगी।
केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी पहुंचे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में 33 ज़िलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं। यह बैठक 8 जून से 9 जून तक चलेगी। डीईसी हिरदेश कुमार,आरके गुप्ता,एनएन बुटोलिया, एमके साहू और अजय भादू की मौजूदगी में बैठक की जा रही है। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी को चुनावी तैयारियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
ईवीएम और वीवीपैट मशीन की होगी जांच
जानकारी के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जांच के लिए हैदराबाद से इंजीनियर्स आएंगे। सीसीटीवी की निगरानी में सारा काम होगा।जिसकी रिकॉर्डिंग दिल्ली भेजी जाएगी। जांच की एक टीम में 10 इंजीनियर होंगे। इस तरह कुल 266 इंजीनियर अपॉइंट किए गए हैं। 1लाख27 हजार444 मशीनों की जांच होनी है।जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यह प्रक्रिया 10 जून से 27 जून तक चलेगी। सभी 33 जिलों में सेड्यूल कर इंजीनियर्स को EVM और VVPA मशीन की जांच के लिए भेजा जाएगा।