छत्तीसगढ़ में बिजली हुई सस्ती,10 से 12 पैसे प्रति यूनिट घटाई गई कीमत, अगस्त के बिल से ही मिलेगी राहत

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बिजली हुई सस्ती,10 से 12 पैसे प्रति यूनिट घटाई गई कीमत, अगस्त के बिल से ही मिलेगी राहत


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आम आदमी के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में बिजली के दामों में 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट की कीमत घटा दी गई है। सितंबर में आने वाले अगस्त महीने के बिल से ही ग्राहकों को यह छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। कहा बिजली की खपत ज्यादा है उन्हे 24 पैसे प्रति यूनिट तक का फायदा पहुंच सकता है। 



ये खबर भी पढ़िए....




  • छत्तीसगढ़ में कॉलेज प्रोफेसरों के कुलपति– प्राचार्य बनने को बाधा खत्म, उच्च शिक्षा विभाग ने दी एजीपी 10 हजार देने की स्वीकृति



  • छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली 



    छत्तीसगढ़ में आम आदमी को राहत पहुंचाने वाली खबर है। प्रदेश में बिजली के दाम घटा दिए गए हैं। इसके पीछे की वजह यह निकल कर सामने आ रही है कि जून महीने में ईंधन और विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 14.23 प्रतिशत की दर से लिया गया था। जो जुलाई महीने में घटकर 11.43 प्रतिशत हो गया। जिसकी वजह से  छत्तीसगढ़ में बिजली 5.41 प्रतिशत तक सस्ती हो गई है। एनटीपीसी की बिजली में 7.87 फीसदी और अंतरराज्यीय स्रोतों से प्राप्त बिजली की दरों में 2.67 फीसदी की कमी हो गई है,  इसलिए अब ईंधन और विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 53 पैसे से घटाकर 43 पैसे प्रति यूनिट तक कर दिया गया है। इस वजह से 100 से 200 यूनिट खपत पर 10 पैसे प्रति यूनिट, 300 यूनिट पर 12 पैसे प्रति यूनिट,  400 यूनिट पर 13 पैसे प्रति यूनिट तक घटा दिया गया है। वहीं 500 से एक हजार यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 18 से 24 पैसे प्रति यूनिट की कमी भी की जा सकती है।



    ये खबर भी पढ़िए....





    Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज State electricity Board Chhattisgarh electricity became cheaper Half Bijali Bill Scheme राज्य विद्युत मंडल छत्तीसगढ़ बिजली हुई सस्ती हाफ बिजली बिल योजना
    Advertisment