नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रवेश के लिए पंजीयन 11 अगस्त से शुरू हुआ था। 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की गई है। इस बार नियमों में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब जीरो नंबर वाले छात्रों के भी एडमिशन मिलेगा। प्रदेश में इंजीनियरिंग की 10 हजार 276 सीटें हैं।
10 हजार से ज्यादा सीटें लेकिन आवेदन कम
छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की 10 हजार 276 सीटें हैं। इसमें रायपुर में 294, बिलासपुर में 273 और जगदलपुर में 282 सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए 11 अगस्त से 15 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए थे। प्रवेश के लिए 5700 छात्रों ने आवेदन किया था। जिनमें से 5100 छात्रों को प्रवेश मिला है। 600 छात्रों को सीटें इसलिए भी नही मिल पाई क्योंकि उन्होंने जिस महाविद्यालय को प्राथमिकता दी थी। उनमें ज्यादा नंबर वाले छात्रों का चयन हो गया। साथ ही प्रदेश में संचालित प्राइवेट कॉलेजों को स्थिति चिंताजनक है। छात्रों ने इस बार प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए बिल्कुल रुचि नहीं दिखाई है। कई कॉलेजों में एक भी छात्र ने एडमिशन के लिए फॉर्म नहीं भरा है। लेकिन इसके बावजूद शासकीय कॉलेजों में 4000 से ज्यादा सीटें खाली बच जाएंगी
जीरो वालों को भी एडमिशन
इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति को देखते हुए इस बार प्रवेश नियमों में बदलाव किए गए है। प्रवेश के लिए आवश्यक अंकों की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। पीईटी में जीरो नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों को भी एडमिशन दिया जा रहा है। छात्रों को केवल व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाले प्री इंजीनियरिंग टेस्ट में शामिल होना आवश्यक है। दूसरे चरण के लिए आवेदन 22 से 26 अगस्त तक होंगे। इसके बाद सिलेक्शन लिस्ट 29 अगस्त को जारी होगी।