नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में सियासी उथल-पुथल शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की भांजी डॉ. आराधना दास और छजकां के चिकित्सक विंग के डॉ विनोद तोंडे ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। साथ ही शिवसेना के ज़िला उपाध्यक्ष द्वारिका जगत भी आप में शामिल हुए हैं। आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
कौन है डॉक्टर आराधना दास
डॉक्टर आराधना दास छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की भांजी है। डॉक्टर आराधना दास पेशे से डेंटल चिकित्सक हैं। इसके अलावा वो लेजर कॉस्मेटोलॉजी की विशेषज्ञ हैं। डॉ. आराधना चन्द्रखुरी में सेवा द लेप्रोसी मिशन में निःशुल्क सेवाएं देती है। डॉक्टर पहले लायंस क्लब उत्कर्ष की अध्यक्ष रही हैं। साथ ही BNI बिलीवर्स की प्रथम महिला अध्यक्ष भी रहीं।
बीजेपी-कांग्रेस से परेशान है जनता
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद डॉ. आराधना ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुकी है। जनता की भलाई के लिए आम आदमी पार्टी ही विकल्प बनकर सामने आई है। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी की नीतियों को देख कर डॉ. आराधना और अन्य लोगों ने सदस्यता ली है। पढ़े-लिखे शिक्षित लोगों को आम आदमी पार्टी ही विकल्प के रूप में दिखाई दे रही है। आने वाले चुनाव में आप अच्छा प्रदर्शन करेगी। हम सब मिलकर पार्टी को मज़बूत करने का प्रयास करेंगे।
भूपेश बघेल पर जनता का भरोसा खत्म'
संजीव झा ने कहा, छत्तीसगढ़ से जो वादा किया गया, वह पूरा नहीं किया गया, और ऐसे में जब चुनाव का समय है, जब भूपेश बघेल पर जनता का भरोसा खत्म हो रहा है, तो अब टीएस सिंहदेव को आगे किया जा रहा है। क्योंकि कई बार 'राजा साहब' खुले मंच पर कह चुके हैं कि हमारी सुनी नहीं जा रही है। सीएम भूपेश बघेल पहले आधा समय अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और अब डैमेज कंट्रोल करने के लिए राजा साहब को आगे किया जा रहा है। पहले भी कई बार दोनों के बीच अनबन की बातें सामने आई हैं, दो असहमत व्यक्तियों को कांग्रेस साथ मिलाकर क्या करना चाहती है। कहीं इसका हर्जाना जनता को तो नहीं भरना पड़ेगा।