Raipur.महासमुंद ज़िले के देवराज पटेल की खिलखिलाहट और मस्ती अब दिखाई नहीं देगी। ‘दिल से बुरा लगता है यार’ लाईन से देश भर में मशहूर हुए देवराज छत्तीसगढ़ के चिर परिचित यू ट्यूबर कॉमेडियन थे। देवराज पटेल ने सोशल मीडिया की दुनिया के जाने पहचाने नाम भुवन बम के साथ वेब सीरीज़ ढिंढोरा में भी काम किया था। देवराज की मौत सड़क हादसे में रायपुर में हुई है।
तेज रफ़्तार ट्रक लील गई देवराज का जीवन
महासमुंद निवासी देवराज पटेल की बाईक को तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मारी। राजधानी के तेलीबांधा थाने के लाभांडी इलाक़े में यह हादसा हुआ। देवराज की मौके पर ही मौत हो गई। देवराज पटेल की मौत ने बहुतों को शोक में डूबा दिया है।
सीएम भूपेश को भी बना लिया था फैन, ट्विट कर सीएम बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उन में शामिल थे जिन्हे देवराज पटेल की कॉमेडी ने मोहित कर दिया था। सीएम भूपेश ने उसे घर बुलाया था और अलग से मुलाक़ात की थी। उस समय का वीडियो तब बेहद चर्चित था जिसमें देवराज ने सीएम भूपेश को दिखाते हुए कहा था - “छत्तीसगढ़ में दो ही लोग चर्चित हैं एक तो मैं और दूसर मोर कका..”
इसी वीडियो में देवराज पटेल ने सीएम भूपेश से कहा था
“कका एक बात बोलों.. तैं टीवी से ज़्यादा लाईव में एकदम स्मार्ट दिखथस कका”
सीएम भूपेश ने ट्विट किया वही वीडियो
देवराज की अचानक मौत को लेकर सीएम भूपेश ने भी शोक जताया है,और अपने ट्विटर हैंडल पर वही वीडियो शेयर किया है। सीएम भूपेश ने लिखा है
““दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”