नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष स्टेट जीएसटी को 2023–24 के लिए वित्त विभाग ने 22 हजार करोड़ की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है। पहली तिमाही में अब तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली हो चुकी है।इस साल का लक्ष्य पिछले साल की आय से 4 हजार 190.93 करोड़ रुपए ज्यादा है।
22 हजार करोड़ का लक्ष्य
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी को वित्तीय वर्ष 2023–24 के लिए वित्त विभाग ने 22 हजार करोड रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है। स्टेट जीएसटी को जीएसटी रेट और अन्य कर मिलाकर इस लक्ष्य की पूर्ति करना है। इस लक्ष्य में एमजीएसटी एक्ट के तहत 9 हजार 937. 36 करोड़ रुपए, आईजीएसटी से 4 हजार 90.27 करोड़ रुपए, की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है इन दोनों में ही सबसे ज्यादा 14 हजार 027.63 रुपए के राजस्व वसूली किया जाना है। ईंधन से मिलने वाले बेड के लिए 7 हजार 875.07 करोड रुपए, सीएसटी से 25 करोड़ 29 लाख रुपए, ईटी से 7 करोड़ 86 लाख रुपए, एलटी एंड पीटी से 1.15 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है।
अब तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा वसूल
स्टेट जीएसटी कब तक पहली तिमाही में 4 हजार 513 करोड रुपए मिल चुके हैं। अप्रैल से जून 2023 के दौरान एवं जीएसटी के मध्य में 2 हजार105.71 करोड़ रुपए, आईजीएसटी से 1 हजार 108.92 करोड रुपए, वैट से 1 हजार 291.08 करोड रुपए, सीएसटी से 3.02 करोड रुपए, ईटी 4.21 करोड़ रुपए और एलटी एंड पीटी 0.06 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले पहली तिमाही में 12 फीसदी तक की ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल 17 हजार 809.07 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली हुई थी। वित्तीय वर्ष 2022–23 में स्टेट जीएसटी को 20 प्रतिशत तक की ग्रोथ मिली थी।