रायपुर में फेसबुक पेज बनाकर सीएम के खिलाफ की छवि खराब करने वाली पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में फेसबुक पेज बनाकर सीएम के खिलाफ की छवि खराब करने वाली पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में फेसबुक पेज के जरिए सीएम बघेल के खिलाफ छवि खराब करने वाली पोस्ट की जा रही है। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है। 



क्या मामला है



जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़िया  चौपाल पेज बनाकर एडमिन के द्वारा सीएम बघेल के खिलाफ छवि खराब करने वाली पोस्ट की जा रही है। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है। फेसबुक पेज पर सीएम बघेल के साथ-साथ कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ भी इसी प्रकार की पोस्ट की गई है। कुछ दिन पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ भी इसी प्रकार की पोस्ट फेसबुक में वायरल हो रही थी।जो छत्तीसगढ़ी  चौपाल पेज के एडमिन के द्वारा डाली गई थी। इस फेसबक पेज में हर दिन किसी न किसी कांग्रेसी नेता के खिलाफ इस प्रकार की पोस्ट की जा रही है। 



कांग्रेस नेता ने की शिकायत 



पूरे मामले को लेकर टिकरापारा के रहने वाले कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ शासन में राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल ने सिविल लाइन थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है।जिसके अनुसार फेसबुक पर छत्तीसगढ़ीया चौपाल ग्रुप के संचालक ने मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आशय से फोटो एडिट कर पोस्ट किए हैं। मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने वाले पोस्ट से उनके समर्थक आक्रोशित हैं यह कृत्य भड़काने वाली मन से किया गया है।छत्तीसगढ़ में किए गए हैं साथ ही वीडियो में जा रहा है। साथ ही पीसीसी चीफ के खिलाफ भी इसी प्रकार की पोस्ट की गई है यह कृत्य मानसिक पीड़ाकारित करने वाला है। फोटो को एडिट कर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रसारित किया गया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।अब जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


रायपुर न्यूज सीएम के खिलाफ गलत पोस्ट सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Wrong Post Against CM Raipur News रायपुर पुलिस छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police Chhattisgarh News