मानपुर में आदिवासी नेता सरजू टेकाम पर 11 दिन बाद धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला दर्ज, BJP और हनुमानजी को लेकर दिया था विवादित बयान

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
मानपुर में आदिवासी नेता सरजू टेकाम पर 11 दिन बाद धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला दर्ज, BJP और हनुमानजी को लेकर दिया था विवादित बयान

नितिन मिश्रा,RAIPUR. मोहला मानपुर में आदिवासी नेता सरजू टेकाम के खिलाफ 11 दिनों बाद एफआईआर दर्ज की गई है। आदिवासी नेता पर धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। तथाकथित आदिवासी नेता ने बीजेपी और हनुमान जी को लेकर विवादित बोल बोले थे। आरोपी सरजू टेकाम के खिलाफ धारा 295 क, 253 क, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। 



ये खबर भी पढ़िए...






11 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर



मणिपुर हिंसा के खिलाफ मानपुर में पिछले दिनों आदिवासी नेता सरजू टेकाम ने विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था। दरअसल मानपुर में कांग्रेस और आदिवासी समाज द्वारा मणिपुर हिंसा के विरोध में धरना, चक्का जाम और अर्थी निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के सीएम वीरेंद्र सिंह का पुतला जलाया था। इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता सरजू टेकाम ने हमेशा की तरह विवादित बोल बोलने शुरू कर दिए। सरजू टेकाम ने पहले केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को खूब कोसा। इसके बाद मामला धर्म पर आ गया। सरजू टेकाम ने हनुमान जी को लेकर विवादित बयान दे दिया। सरजू  टेकाम ने सबके सामने भाजपाइयों को काट डालो इन्हें निर्वस्त्र करके गांव से भगा दो। जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया और बीजेपी ने आरोपी सरजू टेकाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।  बयान देने के 11 दिन बाद सरजू टेकाम पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 



ये खबर भी पढ़िए...






3 साल पहले धार्मिक ध्वज जलाने मामले में नहीं हुई कार्रवाई 




आदिवासी नेता सरजू टेकाम द्वारा 9 अगस्त 2020 को  मानपुर बस स्टैंड में धार्मिक ध्वज को जलाया था। इसके बाद 11 अगस्त को धारा 295 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। वहीं डेढ़ महीने पहले पूर्व मानपुर दंडाधिकारी द्वारा सर जूते काम को 6 महीने के लिए प्रतिबंधित धारा कर पारित किया गया था। इसके बाद भी सर जूते काम ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने 30 जुलाई को विवादित बोल बोले हैं।


Raipur News Chhattisgarh News बीजेपी छत्तीसगढ़ Sarju Tekam FIR Registerd Against Tribal Leader Sarju Tekam BJP Chhattisgrh सरजू टेकाम आदिवासी नेता सरजू टेकाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज