नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी के कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद मल्टीलेवल पार्किंग अब मुफ्त हो गई है। लोगों को अब 12 घंटे तक वाहन पार्किंग करने पर कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा। इससे आम जनता को राहत मिली है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी मयंक चतुर्वेदी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
शुल्क से राहत दिलाने नई सुविधा
राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के तहत शहर में स्मार्ट मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद मल्टीलेवल पार्किंग के चौथे और पांचवें फ्लोर में 23 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल ने बीपीओ सेंटर का शुभारंभ किया है। जिसके बाद यहां पार्किंग को फ्री कर दिया है। कलेक्ट्रेट में आने–जाने वाले लोगों को अब पार्किंग शुल्क से छुटकारा दे दिया गया है। मल्टीलेवल पार्किंग में अब 12 घंटे तक गाड़ी पार्क होने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी कि ये सेवा अब मुफ्त होगी। पहले लोगों को पार्किंग के लिए निश्चित शुल्क को चुकाना पड़ता था। लेकिन 12 घंटे तक के लिए लोगों को नई सुविधा दी गई है। 12 घंटे के बाद मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े वाहन का शुल्क अदा करना होगा। महापौर एजाज ढेबर की पहल पर स्मार्ट सिटी के एमडी मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है।
प्राइवेट कंपनी कर रही देखभाल
कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद मल्टीलेवल पार्किंग का टेंडर एक प्राइवेट कंपनी को मिला है। यह कंपनी तेलंगाना की है। मल्टीलेवल पार्किंग में 600 गाड़ियों को एक साथ खड़ी करने की क्षमता है। इसमें दोपहिया, चारपहिया और तीन पहिया वाहन शामिल हैं। पार्किंग में वहां खड़े करने के लिए दो पहिया वाहन के लिए 10 रुपए शुल्क निर्धारित है। वहीं चार पहिया और तीनपहिया वाहन के लिए 20 रुपए का शुल्क लिया जाता था। लेकिन अब 12 घंटे तक कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालंकि 12 घंटे तक पार्किंग शुल्क नहीं लेने से आय पर असर तो पड़ेगा। लेकिन इतनी कमाई हो सकेगी कि मल्टीलेवल पार्किंग का मेंटीनेंस हो सके।