Raipur. बिलासपुर की गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी में चल रहे बिहेवियर क्लब में आरोप लग रहे हैं। आरोप यह है कि छात्रों को अपने धर्म और संस्कृति से तोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब इससे ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल जीजीयू में बिहेवियर क्लब के तहत क्लासेस लग रही थी, बताया जा रहा है कि क्लब की मेंटर पूजापाठ को अन्धविश्वास बताते हुए और मंदिरों और देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
विरोध के बाद गतिविधियों में रोक
गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी में यूनिसेफ के सहयोग से संचालित बिहेवियर क्लब का वीडियो वायरल हो रहा है। विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद बिहेवियर क्लब का विरोध भी होने लगा है। छात्रों ने इस पर बैन लगाने की मांग की थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने क्लब के सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
वायरल वीडियो में क्या है?
यूनिवर्सिटी में संचालित बिहेवियर क्लब की बैठक और क्लास का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक महिला मेंटर अपने आप को नास्तिक बता रही है। साथ ही स्टूडेंट्स से कह रही है कि पूजा पाठ अंधविश्वास है। वीडियो में वह पुरुषों के साथ ही मंदिर और देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी कर रही हैं। स्टूडेंट्स ने इस पर आपत्ति जताते हुए यूनिवर्सिटी से शिकायत भी की थी।