छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत अब तक बांटे गए 538 करोड़, आज ही हितग्राहियों के खाते में पहुंचे 21 करोड़ 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत अब तक बांटे गए 538 करोड़, आज ही हितग्राहियों के खाते में पहुंचे 21 करोड़ 

Raipur.  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की लोकप्रिय गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में आज फिर राशि अंतरित की है। सीएम भूपेश बघेल ने ऑनलाइन के माध्यम से 21 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि अंतरित की। सोमवार को जारी इस राशि में 16 मई से 31 मई तक गौठानों में खरीदी गई गोबर की राशि भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को भुगतान की जा रही 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। 




अब तक बांटे गए 538 करोड़ से ज्यादा



गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 15 मई 2023 की स्थिति में 518 करोड़ 71 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 जून को 20.18 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 538 करोड़ 89 लाख रूपए हो गया है । छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रूपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है।


Godhan Nyay Yojna Chhattisgarh Government रायपुर न्यूज भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना Raipur News छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ न्यूज Bhupesh Baghel Chhattisgarh News