आचार संहिता लागू होने का समय दरवाज़े पर,40 दिनों के भीतर बंट जाएगी साइकलें,कई अन्य योजनाओं पर भी तेज़ी 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
आचार संहिता लागू होने का समय दरवाज़े पर,40 दिनों के भीतर बंट जाएगी साइकलें,कई अन्य योजनाओं पर भी तेज़ी 


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने का समय नजदीक आ रहा है। उससे पहले सरकार स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर देगी। इस साल 1 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्राओं को सरकार साइकिल वितरित करेगी। हर बार विद्यार्थियों को साल के अंत में योजनाओं का लाभ मिलता था। लेकिन इस बार पहले ही योजनाओं का लाभ मिल जाएगा। 



समय से पहले मिल जाएंगी साइकिल



छत्तीसगढ़ में इस साल 16 जून से नया शिक्षण सत्र शुरू होने जी रहा है। हर साल 9 वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल बांटी जाती हैं। लेकिन सरकार इस साल छात्राओं को स्कूल खुलने के चालीस दिनों के अंदर साइकिल का वितरण कर देगी। क्योंकि इस साल चुनाव की वजह से आचार संहिता लगने के कारण साइकिल वितरण किया जाना अनुचित होगा। इसलिए सरकार पहले ही विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर देगी। वहीं इस बार स्कूलों छात्रों को भी साइकिल वितरित करने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों से बालकों की संख्या मंगाई गई है। 



समय से पहले मिल जाएंगे लाखों छात्रों को किताबें और ड्रेस



इस बार स्कूली विद्यार्थियों को तय समय से पहले ही शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ मिल जाएंगे। समय से पूर्व किताबें मिल जाएंगी। लगभग किताबें छप चुकी हैं।उन्हें स्कूलों तक पहुंचाने का काम भी जल्दी शुरू होगा। क़रीब 53 लाख 30 हजार विद्यार्थियों को किताबें मुफ्त में मिलेंगी। साथ ही इस साल के शैक्षणिक सत्र में दो सेट ड्रेस विद्यार्थियों को मिलेगा। एक सेट पहले और एक सेट कुछ दिन बाद दिया जाएगा। ड्रेस लगभग 30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को दिया जाएगा।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Government छत्तीसगढ़ सरकार Government Give Deliver Before Time Good News For School Students सरकार समय से पहले साइकिल बांटेगी स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी