नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। कुछ युवक ने एक कुत्ते की लाठी डंडों से तब तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इतने से मन नहीं भरा तो युवक कुत्ते को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटने लगे। पूरी घटना की वीडियो अब वायरल हो गया है। यहां तक की जब वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया। तो दोनो पक्षों में नोक–झोंक होने लगी।
इंसान की बेहरमी की इंतेहा
राजधानी रायपुर के गुडियारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक हनुमान मंदिर के पास सोमवार 7 अगस्त की शाम को कुछ युवकों ने एक बेजुबान पशु के साथ क्रूर व्यवहार किया है। दरअसल इस इलाके में एक कुत्ता पागल हो गया था। उसने मोहल्ले के चार– पांच बच्चों को काट लिया था। इस प्रकार की घटना से क्षुब्ध युवकों ने कुत्ते को बेरहमी से लाठी और डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। युवकों का इतने से मन नहीं भरा तो कुत्ते को रस्सी से बांधकर उसको सड़क पर घसीटा गया। जिस समय कुत्ते के साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा था। उस समय बहुत से लोग वहां से गुजर रहे थे। बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि वीडियो में दो पुलिसकर्मी भी वहां से गुजरते दिखाई दिए। लेकिन उन्होंने ने भी इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अपने रास्ते निकल गए। भीड़ से किसी व्यक्ति ने युवकों को कहा कि ये सब क्या कर रहे हो। युवकों ने अपशब्दों के साथ जवाब दिया कि ** तुम्हारे फैमिली वालों को कटेगा तब बोलना ये सब। इसके बाद युवकों ने कुत्ते को ले जाकर कचरे के ढेर में फेंक दिया।
पुलिस का ये कहना है
गुडियारी थाना प्रभारी एलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। प्रारंभिक जांच की जा रही है। जिस कुत्ते के साथ इस प्रकार की घटना हुई है। वो पागल हो गया था और मोहल्ले के चार– पांच बच्चो को काट लिया था। जिसके बाद युवकों ने कुत्ते को पकड़ कर उसकी पिटाई की थी। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
निगम क्षेत्र में एक ही डॉग स्कॉड सक्रिय
रायपुर नगर निगम ने शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड रखा हुआ है। यह 5 लोगों की टीम है। जो कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण और नसबंदी करती है। नगर निगम क्षेत्र में केवल एक ही डॉग स्कॉड सक्रिय है। द सूत्र ने डॉग स्कॉड के सुपरवाइजर हरी सिंह से बात की है।द सूत्र ने इससे पहले निगम के स्वास्थ्य उपायुक्त ए के हलदार से बात की उन्होंने इनसे बात करने को कहा। हरी सिंह से बात हरी सिंह ने पहले कहा कि सूचना मिली थी। फिर उन्होंने अपनी बात से मुकर कर कहा कि उस कुत्ते की आज सुबह मौत हो गई है। सवाल उठता है कि क्या नगर निगम ने खानापूर्ति के लिए डॉग स्कॉड शुरू किया है?