छत्तीसगढ़ में एचएनएलयू में छात्रा की लाश मिलने का मामला, ABVP ने निष्पक्ष जांच के लिए किया विश्वविद्यालय का घेराव

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में एचएनएलयू में छात्रा की लाश मिलने का मामला, ABVP ने निष्पक्ष जांच के लिए किया विश्वविद्यालय का घेराव


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में स्थित हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ विश्वविद्यालय का ABVP ने  घेराव किया है। गुरुवार को हॉस्टल में एक छात्रा की लाश मिली थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया था। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय का घेराव कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि युवती ने जहर खाकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना के बाद तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी है




एबीवीपी ने किया विश्वविद्यालय घेराव



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ विश्वविद्यालय का घेराव किया है। विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में एक युवती की लाश मिलने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया है। विद्यार्थी परिषद ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि विश्वविद्यालय की घटना को दबाने के लिए छात्रों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। राष्ट्रीय संस्थान में घटित ऐसी घटना से छात्र समुदाय आक्रोषित है, पूर्व में छात्रा के ऊपर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की जांच बैठाई गई थी, जिससे वो मानसिक रूप से दबाव में थी। 



क्या मामला है 



नया रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में पढ़ने वाली एक छात्रा का गुरुवार 24 अगस्त को शव मिला। यह शव गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम से मिला है। युवती के पास से कीटनाटशक जगह मिला है। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि  युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम उर्वी भरद्वाज है। वह बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज HNLU Girl Suicide Case ABVP Asking for investigation ABVP chhattisgarh HNLU HNLU छात्रा आत्महत्या मामला में एबीवीपी कर रही जांच की मांग एबीवीपी छत्तीसगढ़ एचएनएलयू