नितिन मिश्रा,RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित आईएएस एसोसिएशन के ऑफिस पर 51 लाख रूपए का बिजली बिल बकाया है। बीते 12 सालों से एसोसिएशन ने बिल का भुगतान नहीं किया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 3 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है।
12 सालों से नही हुआ भुगतान
मिली जानकारी के मुताबिक बिजली बिल के बड़े बकायेदारों की सूची में आईएएस एसोसिएशन का नाम भी जुड़ चुका है।सिविल लाइन में स्थित आईएएस एसोसिएशन के दफ्तर पर 51 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। एसोसिएशन ने जनवरी 2011 को आखिरी बार 2525 रुपए बिजली बिल का भुगतान किया था। मूल बिजली बिल में सर चार्ज जुड़ने से बकाया राशि और ज्यादा बढ़ गई है संबंधित नगर संभाग की ओर से पूर्व में बकाया राशि के भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन अब नोटिस देना भी बंद हो गया है और आईएएस एसोसिएशन ऑफ का ऑफिस भी बंद हो चुका है। पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के निर्देश पर अमले द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन कुछ बड़े बकायदा अभी भी कार्रवाई से बचे हुए हैं।
क्रिकेट स्टेडियम पर करोड़ों बकाया
जानकारी के अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 3 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। रायपुर रीजन शहर में पहले की तुलना में बीते वित्तीय वर्ष में बिजली बिल वसूली की स्थिति ज्यादा बेहतर रही यही कारण रहा कि एरियर्स का आंकड़ा ज्यादा नहीं रहा। साल 2022 में 31 मार्च तक की स्थिति में 3487 लाख रुपए बकाया था। जो मार्च 2023 में 3048.48 लाख रहा।