छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में सस्पेंडेड आईएएस रानू साहू की ज़मानत याचिका पर शनिवार को बहस, रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ी 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में सस्पेंडेड आईएएस रानू साहू की ज़मानत याचिका पर शनिवार को बहस, रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ी 

Raipur। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ईडी के द्वारा गिरफ़्तार आईएएस ( निलंबित ) रानू साहू को न्यायिक हिरासत 18 अगस्त तक बढ़ गई है। श्रीमती रानू साहू की ज़मानत याचिका पर शनिवार 5 अगस्त को स्पेशल कोर्ट सुनवाई करेगी। कोयला घोटाला मामले में ही गिरफ़्तार निखिल चंद्राकर की भी न्यायिक रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ गई है।



रानू साहू की ज़मानत पर बहस जारी




निलंबित आईएएस रानू साहू की ज़मानत याचिका ईडी की विशेष अदालत में पेश की गई है।याचिका पर बचाव पक्ष की ओर से तर्क प्रस्तुत कर दिए गए हैं।इस मामले में ईडी शनिवार याने पाँच अगस्त को तर्क देगी।



निखिल चंद्राकर और रानू साहू की जेल रिमांड बढ़ी




 कोयला घोटाला मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी के करीबी सहयोगी निखिल चंद्राकर और निलंबित आईएएस रानू साहू को आज कोर्ट में पेश किया गया था। दोनों ही न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल में बंद हैं। ईडी की विशेष अदालत ने निखिल चंद्राकर और श्रीमती रानू साहू की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।


Coal Scam रायपुर न्यूज आईएएस रानू साहू Raipur News ईडी का छापा छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला छत्तीसगढ़ न्यूज ED raid Chhattisgarh IAS Ranu Sahu Chhattisgarh News