Raipur. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी में दबिश दी है बुधवार को छापेमारी के दौरान सिंघल ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ से लेकर कोलकाता और मुंबई तक जारी है। जिसमें रायगढ़, सारंगढ़, रायपुर, मुंबई और कोलकाता स्थित प्लांट, दफ्तरों और घरों में रेड की खबरें हैं। पहले दिन की रेड में आईटी को 20 लाख नगद और करीबन 50 लाख की ज्वेलरी मिली है।
बुधवार से कार्रवाई जारी
मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन की जांच में 22 ठिकानों से 13 लॉकर, 20 लाख नगद और 50 लाख की ज्वेलरी जांच आईटी की टीम को मिली है। आयकर की टीम ने बुधवार को सिंघल इंटरप्राइजेस पर दबिश दी है। कार्रवाई अभी भी जारी है। सिंघल ग्रुप के संचालक संजय सिंघल और अजय सिंघल हैं। बताया जा रहा है कि इंटरप्राइजेस मुख्य फर्म के अधीन बाकी सारी कंपनियां है। इनमें पूंजीपतरा स्थित सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी शामिल हैं।
सीएम भूपेश ने IT रेड पर क्या कहा?
बुधवार को आईटी की रेट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इनकम टैक्स की रेड हुई है। इससे पहले भी प्रदेश में लगातार आईटी और ईडी की कार्रवाई होती रही है। चुनाव नजदीक आ रहा है। और मैंने पहले ही बोला था कि ईडी के अधिकारी यहां परमानेंट आने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फ़रवरी मार्च तक जब तक लोकसभा चुनाव ना हो जाए, तब तक बच्चों का भी परीक्षा हो जाएगा। अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठिकाना वग़ैरह, किराये का मकान देख लें।