Raipur. छत्तीसगढ़ में तेंदुए का एक शावक चावल का ट्रक बैठकर जगदलपुर तक पहुंच गया, बताया जा रहा है कुछ दिन पहले की यह घटना है। जब तेंदुए को जगदलपुर में पाया गया तब उसके कमर में गंभीर चोट थी लेकिन फिर भी उसे जंगल में छोड़ दिया था। आज तेंदुए के शावक की मौत हो गई है। इसके बाद अब वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
ट्रक में बैठकर आ गया था शावक!
बताया जा रहा है कि जगलों से शावक चावल से भरे ट्रक की सवारी करते हुए जगदलपुर आ गया था। घटना 28 जून की बताई जा रही है। ट्रक से चावल की बोरियां खाली उतारी जा रही थी तब ही शावक बाहर आया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। शावक का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। मामला करपावंड थाना क्षेत्र का है।
कमर में चोट के बाद भी छोड़ा गया था
मिली जानकारी के अनुसार जब शावक ट्रक में मिला था तब ही उसके कमर में चोट थी। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में शावक के गंभीर चोट के बाद भी अधिकारियों ने डॉक्टर पर फिट दिखाने का दवाब बनाया। जिसके बाद डॉक्टर ने शावक को फिट होने का सर्टिफिकेट दे दिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सहवाग को जंगल में छोड़ दिया और आज शावक की मौत हो गई है