रायपुर कोर्ट में महादेव सट्टा एप आरोपी ASI चंद्रभूषण वर्मा का आवेदन- सवाल अंग्रेज़ी में समझ नहीं आते, हिंदी में सवाल किया जाए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर कोर्ट में महादेव सट्टा एप आरोपी ASI चंद्रभूषण वर्मा का आवेदन- सवाल अंग्रेज़ी में समझ नहीं आते, हिंदी में सवाल किया जाए


Raipur। महादेव सट्टा एप मामले में राज्य पुलिस सेवा से लेकर आईपीएस अधिकारियों की साँस फूला देने वाले ASI चंद्रभूषण वर्मा की ओर से ईडी की विशेष अदालत में आवेदन पेश किया गया है। इस आवेदन में चंद्रभूषण वर्मा ने कोर्ट से कहा है कि सवाल की भाषा अंग्रेज़ी है और वह उसे समझ नहीं आ रही है, इसलिए यह हिंदी में की जाए। ईडी ने इस पर जवाब के लिए समय ले लिया है। 



क्या कहा है आवेदन में



महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ़्तार ASI चंद्रभूषण वर्मा की ओर से ईडी के विशेष अदालत में आवेदन दिया गया है। इस आवेदन में भाषाई दिक्कत बताते हुए भाषा परिवर्तित करने का आग्रह किया गया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सैयद जिशान ने बताया 

“हमने यह बताया है कि,पक्षकार ( चंद्रभूषण वर्मा) से अंग्रेज़ी में सवाल पूछे जा रहे है, जवाब भी इंगलिश में रिकॉर्ड किया जा रहा है। अंग्रेज़ी में वह सक्षम नहीं है। यह हिंदी में किया जाए।”



ईडी ने जवाब के लिए समय माँगा



ईडी की ओर से इस आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय माँगा है। इस मामले में ईडी के विशेष जज अजय सिंह राजपूत ने 29 अगस्त की तारीख़ दी है। 



29 को प्रथम रिमांड अवधि समाप्त



ईडी की विशेष अदालत में महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ़्तार ASI चंद्रभूषण वर्मा समेत चारों आरोपियों की प्रथम रिमांड अवधि 29 को ही समाप्त हो रही है। इस दिन ईडी इन आरोपियों को पेश करेगी। 29 अगस्त को ही यह स्पष्ट होगा कि ईडी को अदालत में अगली रिमांड कितने दिनों की मिलती है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Mahadev Satta App ED action in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप ASI Chandrabhushan एएसआई चंद्रभूषण