जांजगीर में बोले खड़गे- सीएम भूपेश के पास अलादीन का चिराग, मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी को बताया ‘चोर’!

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
जांजगीर में बोले खड़गे- सीएम भूपेश के पास अलादीन का चिराग, मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी को बताया ‘चोर’!

Raipur. जांजगीर में कांग्रेस पार्टी ने भरोसे का सम्मेलन किया है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही कांग्रेस सरकार की तारीफ भी की है। कांग्रेस सरकार के तारीफ करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है। जिससे जो मांगोगे वह मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है, सीएम का कहना है कि बीजेपी चावल चोर है। 36 हजार करोड़ का चावल खा गए। विदित हो कि सीएम भूपेश बघेल ने यहां एक बड़ी घोषणा भी की है जिसके अनुसार जांजगीर के मेडिकल कॉलेज को मिनीमाता के नाम से जाना जाएगा।




मलिकार्जुन खरगे की फिसली जुबान



जांजगीर में भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई। मल्लिकार्जुन खड़गे भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए अलादीन की जगह अलाउद्दीन कह बैठे। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पास अलाउद्दीन का चिराग है। भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ किया है। आगामी चुनाव में इससे ज्यादा बहुमत मिलेगा ऐसा विश्वास है।




सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने 4 सालों के काम का वर्णन करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने यह भी घोषणा की है कि जांजगीर के मेडिकल कॉलेज को मिनीमाता के नाम से जाना जाएगा भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी चावल की बात कहती है। चावल चोर लोग चावल के बारे में क्या बात करेंगे?  36 हजार करोड़ का चावल खा गए हैं। शौचालय तक का पैसा बीजेपी के लोग खा गए बीजेपी केवल लाबारी मारती है। पीएम भी लाबारी मारकर छत्तीसगढ़ से चले गए हैं।


रायपुर न्यूज जाजंजगीर चांपा न्यूज़ मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Jajnjgir Champa News Mallikarjun Khadge Chhattisgarh News