कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन, नेताओं ने जनता से मांगा भरोसा, खड़गे बोले-  मोदी और शाह तो हमारी स्कूल में पढ़े

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन, नेताओं ने जनता से मांगा भरोसा, खड़गे बोले-  मोदी और शाह तो हमारी स्कूल में पढ़े

Raipur. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आज कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन किया है। इस दौरान प्रदेश के सारे दिग्गज नेता एक मंच पर उपस्थित रहे हैं। कांग्रेस भरोसे के सम्मेलन के साथ-साथ जनता से भी भरोसा मांग रही है। 2023 चुनाव के लिए कांग्रेस ने भरोसे के सम्मेलन के जरिए जनता तक सरकार के कामकाज को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी और शाह ने हमारी स्कूलों से शिक्षा ली है और आज हम ही से पूछ रहे हैं कि हमने 70 सालों में क्या किया?



मणिपुर पर पीएम ने नहीं तोड़ी चुप्पी



राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मणिपुर में पीएम को सुनना चाहते थे, वो हमेशा कहते है कि 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं। देश का नम्बर 1 नेता हूँ। इसलिए उन्हें सुनना चाह रहे थे। कई सवाल थे जिनके जवाब देना चाहिए था लेकिन पीएम मोदी ने मौन नहीं तोड़ा। राहुल गांधी ने आंखों देखी बताई, लेकिन उनलोगों ने कांग्रेस का मजाक बनाया। क्या मोदी आने के बाद लाइट आई, मोदी औऱ अमित शाह हमारे बनाए गए स्कूल में पढ़े। ये लोग पूछते है कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में क्या किया। 70 साल में आपको पढ़ाया, लिखाया, तुमको मुख्यमंत्री बनाया प्रधानमंत्री बनाया।



ये खबर भी पढ़ें... 



जांजगीर में बोले खड़गे- सीएम भूपेश के पास अलादीन का चिराग, मुख्यमंत्री ने बीजेपी को बताया ‘चोर’!



कांग्रेस के काम से जनता खुश



कुमारी सैलजा ने भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में 5 साल पहले से ही चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आज कांग्रेस के काम से प्रदेश की जनता खुश है। सभी दिग्गज नेताओं का योगदान और सहयोग रहा है। सभी मिलकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस के काम को जनता तक पहुंचाएंगे। हमारा नारा है कि भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।



ये खबर भी पढ़ें.. 



लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोच घटाकर एसी कोच बढ़ा रहा रेलवे, परेशान यात्रियों ने की शिकायत



बीजेपी ईडी और आईटी की मदद से चुनाव जीतना चाहती है



भूपेश बघेल ने कहा है कि कका अभी जिंदा है.. 5 साल पहले किसान, गरीब की हालत कैसी रही है। कमीशनखोरी का आलम ऐसा रहा है कि कमीशन खोर की सरकार रही है। चुनाव के पहले राशनकार्ड बांटे और चुनाव के बाद काट दिए जाते थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने सबके लिए काम किया है। राहुल गांधी के वादे को छत्तीसगढ़ सरकार ने निभाया है। नफरत के बाजार में अगर मोहब्बत की दुकान खोलना है तो सबको साथ लेकर चलना है। बीजेपी छत्तीसगढ़ में बहुत कमजोर होगई है। ईडी और आईटी की मदद से चुनाव जीतना चाहती है। इसलिए अधिकारियों और नेताओं को डराया जा रहा है। लेकिन ईडी- आईटी जनता से वोट नहीं डलवा सकते।


मल्लिकार्जुन खड़गे Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Mallikarjun Khadge Jajnjgir Champa News जाजंजगीर चांपा न्यूज़