छत्तीसगढ़ में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग की सीटों पर नए सत्र की काउंसलिंग नही हुई शुरू, ऑल इंडिया शेड्यूल जारी,लाखों छात्र इंतजार में

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग की सीटों पर नए सत्र की काउंसलिंग नही हुई शुरू, ऑल इंडिया शेड्यूल जारी,लाखों छात्र इंतजार में

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों की कुल 13 हजार 118 सीटों पर काउंसलिंग होनी है। लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है। 1 अगस्त से मैं सेशन की शुरुआत होनी है।  जिसके लिए ऑल इंडिया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं प्रदेश के कॉलेजों का शेड्यूल अभी तक तय नहीं हो पाया है। नए सत्र में प्रवेश के लिए एक लाख से ज्यादा छात्र इंतजार कर रहे हैं। 



प्रदेश में मेडिकल की 13 हजार से ज्यादा सीटें 



प्रदेश में मेडिकल,डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों की कुल मिलाकर 13 हजार 118 सीटें हैं। जिन पर काउंसलिंग के बाद छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। प्रदेश में एमबीबीएस की 2020, बीडीएस की, 600 एमडीएमएस की, 378 नर्सिंग की, 10 हजार और एमडीएस की 120 सीटें हैं। जिन पर काउंसिलिंग होनी है। इन सीटों पर प्रवेश के लिए एक लाख से ज्यादा छात्र इंतजार में बैठे हुए हैं। नया सेशन 1 अगस्त से शुरू होना है। लेकिन अब तक शेड्यूल तय नहीं हो पाया। 



ऑल इंडिया कोटे ने जारी कर दिया शेड्यूल 



एमबीबीएस में ऑल इंडिया कोटे की 15 फ़ीसदी सीटों के लिए शुक्रवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन स्टेट कोटे के लिए अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 8230 दी सीटें स्टेट कोटि की होती हैं जबकि 3 फीसद सीटें सेंट्रल की हैं शुक्रवार को ऑल इंडिया कोटा की सीटों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।  काउंसलिंग दिल्ली से कॉमन होगी या स्टेट से होगी अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। ऑल इंडिया कोटा का शेड्यूल जारी होने के 1 सप्ताह के अंदर स्टेट कोटे का शेड्यूल जारी होता है। अभी तक केवल मेडिकल कॉलेजों में यूजी और पीजी के लिए प्रवेश शुरू नहीं हुआ है। डेंटल कॉलेजों में एमडीएस व बीडीएस के छात्रों का एडमिशन होना है। 



नर्सिंग का रिजल्ट आना बाकी 




व्यापम ने पिछले महीने फ्री नर्सिंग टेस्ट आयोजित किया था इसका रिजल्ट अभी तक नहीं आ पाया पिछले सप्ताह रिजल्ट आने की संभावना थी। रिजल्ट आते ही डीएमई कार्यालय काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा। प्रदेश में बीएससी की 7026,  एमएससी पोस्ट बेसिक बीएससी व जीएनएम की 10 हजार से ज्यादा सीटें हैं। प्रदेश में 8 सरकारी सहित 145 से ज्यादा कॉलेज संचालित जो रहे हैं।  बीएससी के लिए कॉलेजों का पूरा निरीक्षण अभी नहीं हो पाया है। निरीक्षण के बाद इस महीने के आखिरी तक कॉलेजों को मान्यता दे दी जाएगी।इसके बाद नए सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कर ऐडमिशन दिया जाएगा।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज All India medical Council Medical Collages Councilling Not Started Medical Collages ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग शुरू नहीं हुई मेडिकल कॉलेज