Raipur। छत्तीसगढ़ में अब से कुछ देर पहले राजपत्र में प्रदेश के डिप्टी सीएम के रुप में मंत्री टी एस सिंहदेव की नियुक्ति की जानकारी प्रकाशित कर दी गई है। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने इस आशय के राजपत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।इसके पहले कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक शुरु होने के पहले डिप्टी सीएम के रुप में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का स्वागत गुलदस्ते से किया था। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के डिप्टी सीएम नियुक्त होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक थी।
9 दिन बाद अब शासकीय अभिलेखों में दर्ज
बीते 28 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई। दिन भर चली बैठक का ब्यौरा देने 9 मिनट के लिए प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा प्रेस के बीच पहुँची और किसी भी सवाल को अवसर ना देते हुए उन्होंने बैठक में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल और शीर्षस्थ नेता राहुल गांधी ने जो कहा उसे बताया और कहा
“2023 का चुनाव 2018 की तर्ज़ पर सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा।”
इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस के कुछ ही घंटे के भीतर के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी हुआ जिस पर लिखा था
“राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री के रुप में टी एस सिंहदेव को नियुक्त किया जाता है।”
तब सीएम भूपेश का खटोला आसमान में था
जबकि यह घोषणा सार्वजनिक हुई, उसके पहले ही सीएम भूपेश रायपुर के लिए उड़ान भर चुके थे। वे आसमान में कहीं उंचाई पर थे जबकि नीचे धरातल पर यह घोषणा हुई। सीएम भूपेश ने डिप्टी सीएम के रुप में सिंहदेव की नियुक्ति की शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई घोषणा का अगले दिन ट्विटर पर स्वागत किया। सीएम भूपेश ने सिंहदेव के साथ तस्वीर साझा की और लिखा
“हम साथ हैं”
पीएम मोदी के दौरे के ठीक एक दिन पहले राजपत्र जारी
सात जुलाई को रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा है। इस दौरान वे 7600 करोड़ की लागत से निर्मित दस परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। इस मौक़े पर जारी कार्ड में आमंत्रितों में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से केवल दो के नाम पद के साथ मौजूद हैं। इनमें पहला नाम सीएम भूपेश बघेल का है जबकि दूसरा नाम टी एस सिंहदेव का है जिनके नाम के नीचे उप मुख्यमंत्री लिखा गया है। खबरें है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के कार्ड पहले वितरित हुए और राजभवन में राज्य सरकार का पत्र बाद में पहुँचा।
वर्तमान के साथ नए प्रभार मिल सकते हैं
राजनीतिक गलियारों से खबरें हैं कि जल्द ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जो कि इस समय स्वास्थ्य मंत्री हैं उनके दायित्व बढ़ सकते हैं। इसके आशय हैं कि उन्हें किसी विभाग का प्रभार दिया जा सकता है।
क्या अहमियत है राजपत्र की
वस्तुतः नोटिफिकेशन ही वह पत्र है जिसके बाद शासकीय अभिलेखों में मंत्री टी एस सिंहदेव अब उप मुख्यमंत्री लिखे जाएँगे।राज्य सरकार यदि यह नोटिफिकेशन जारी नहीं करती तो इसके बावजूद कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हे सीधे डिप्टी सीएम नियुक्त किया था, शासकीय अभिलेख में वे मंत्री ही कहलाते। अब स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राज्य के प्रथम उप मुख्यमंत्री के रुप में शासकीय अभिलेखों में दर्ज हुए हैं।