छत्तीसगढ़ में विधायक विनय जायसवाल का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी पूर्व विधायक ने फ़र्जी पट्टा बना कर सैकड़ों एकड़ जमीन हथियाइ

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में विधायक विनय जायसवाल का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी पूर्व विधायक ने फ़र्जी पट्टा बना कर सैकड़ों एकड़ जमीन हथियाइ


 




Raipur. छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल ने बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर आरोप लगाए हैं। विनय जायसवाल ने श्याम बिहारी जायसवाल पर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हासिल करने का बड़ा आरोप लगाया है। विनय जायसवाल का कहना है कि पूर्व विधायक ने 100 एकड़ से भी ज्यादा की जमीन अर्जित की है। वहीं पूर्व विधायक ने अपनी माता और अपने पत्नी के नाम से 10 एकड़ से ज्यादा की जमीन फर्जी दस्तावेज देकर वन अधिकार पट्टा हासिल किया है। विनय जायसवाल का कहना कि उन्होंने सभी बीजेपी दिग्गज नेताओं को भी इसके लिए पत्र लिखा है। बीजेपी नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए, नहीं तो यह माना जाएगा कि उनके संरक्षण में ही उनके नेता यह सब काम कर रहे थे।




विधायक विनय जायसवाल के आरोप 



विधायक विनय जायसवाल ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर आरोप लगाए हैं कि 4 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन, तीन पीढ़ी से 13 दिसम्बर 2005 के पहले के निवास का प्रमाण नहीं, कब्जा सम्बंधी दस्तावेज नहीं, अपने नाम को छुपाने के लिए पत्नि के नाम से आवेदन, पत्नी कान्ति के नाम खड़गवां तहसील में ही 45.13 एकड़ जमीन, राशन कार्ड में श्याम बिहारी जायसवाल के परिवार के सदस्य (मां) के रूप में चन्द्रवती का नाम अंकित है। ग्राम पंचायत खड़गवां, रतनपुर, बरमपुर, मझौली एवं बेलबहरा सें प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामबिहारी जायसवाल के नाम पर 39.35 एकड़ जमीन हैं। कांति जायसवाल के नाम पर 45.13 एकड़ जमीन हैं।

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raman Singh रमन सिंह MLA blamed Ex MLA For Land Scam Vinay Jaiswal विधायक ने जमीन घोटाले के लिए पूर्व विधायक पर आरोप लगाया विनय जायसवाल