Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के आवेदन जमा कर रही है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा इस साल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा ने ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी की है। पंकज शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है।
7 बार के विधायक हैं सत्यनारायण शर्मा
विदित हो कि पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस से 7 बार के विधायक रह चुके हैं। लेकिन 2023 के आखिरी महीने में होने वाली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का उन्होंने फैसला किया है।
क्या कहा पंकज शर्मा ने?
मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का हिस्सा बनकर मैं भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं, विशेषकर रायपुर ग्रामीण के विकास में। मुझे विश्वास है कि रायपुर ग्रामीण परिवार की पूरी जनता ने जिस तरह माननीय सत्यनारायण शर्मा के प्रति अपना "विश्वास" जताया है, उतना ही प्रेम, आशीर्वाद और स्नेह मुझ पर लुटायेगी और हम सभी साथ मिलकर क्षेत्र को विकास की तरफ अग्रसर करेंगे।
दक्षिण विधानसभा में दावेदारों की संख्या ज्यादा
वहीं दूसरी तरफ खबरें यह भी है कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ दावेदारी करने वालों की कतार लगी हुई है। कांग्रेस पार्टी से 15 से ज्यादा आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को मिल चुके हैं। इसमें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, ज्ञानेश शर्मा, प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, समीर अख्तर, विकास तिवारी, कविता गवलानी, सद्दाम सोलंकी, मनमोहन सिंह ठाकुर, सतनाम पनाग जैसे नाम शामिल है।