नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल को राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने पत्र लिखा है। सांसद ने सीएम भूपेश को पत्र के साथ राखी भेजकर शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सरोज पांडेय ने लिखा है कि दो दिन पहले मेरे अविवाहित होने का मजाक उड़ाया था। तो क्या कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और ममता बनर्जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है। आपके द्वारा की गई टिप्पणी से मन आहत है।
सांसद का सीएम को पत्र
छत्तीसगढ़ में सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख कर राखी की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सीएम भूपेश बघेल के द्वारा उन पर को गई टिप्पणी पर सांसद सरोज पांडेय ने रोष प्रकट किया है। सांसद पांडेय ने पत्र में लिखा है कि आदरणीय बड़े भैया श्री भूपेश जी को जय जोहार आज राखी के इस पवित्र त्यौहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूँ एवं माँ दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ एवं कुशल जीवन की कामना करती हूँ।
क्या सभी अविवाहित महिलाओं के लिए यही भाव है?
सांसद सरोज पांडेय ने आगे लिखा है कि भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूँ कि
"क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बेनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यहीं उपहास का भाव है? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है?"
2020 के पत्र का भी किया जिक्र
सांसद सरोज पांडेय ने आगे लिखा है कि भैया, आप फिर से मीडिया बुला कर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति करने के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेजे पत्र में पिरो कर आपको आप ही के द्वारा की गई शराब बंदी की घोषणा पूरी करने की याद दिलाई थी, तब भी आप बहुत आहत हो गये थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने का लांछन लगा दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से पूछा सवाल
सांसद पांडेय ने लिखा है कि आज मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सोनिया गाँधी जी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे जी से भी यह जानना चाहती हूँ की क्या वो आपके इस कृत्य से सहमत है? और जैसा की हमेशा आरोप लगता है, क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के सम्मान के प्रति असंवेदनशील हैं? क्या ऐसा उपहास संपूर्ण नारी शक्ति का भारत की सभी अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है? क्या मेरे बड़े भाई श्री भूपेश बघेल जी उनके इस बर्ताव पर मुझसे माफ़ी माँगेगे? राखी के इस पवित्र दिन पर मेरा बस उनसे इतना ही सवाल है।