मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन 23 जून को होगा, न्यूली मैरिड कपल को मिलेंगे 50 हजार रुपए

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन 23 जून को होगा, न्यूली मैरिड कपल को मिलेंगे 50 हजार रुपए

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन 23 जून को किया जा रहा है। यह आयोजन गरियाबंद जिले में होगा। योजना के अन्तर्गत न्यूली मैरिड कपल को 50 हजार रुपए मिलेंगे। इस साल के बजट में कन्या सामूहिक विवाह योजना के लिए 38 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।



 न्यूली मैरिड कपल को मिलेंगे 50 हजार रुपए



छत्तीसगढ़ में कन्या सामूहिक विवाह योजना में गरीब घर की बेटीयों की शादी का जिम्मा सरकार ने उठाया है। इसके अंतर्गत कई आर्थिक परेशानियों की वजह से बेटी का विवाह करना कठिन हो जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का समाधान, विवाह में होने वाली फिजूल खर्च को कम करना और सामान्य रूप से विवाह संपन्न करवाना है। इस योजना का लाभ घर की दो बेटियां को मिल सकता है। इस योजना में न्यू मैरिड कपल को 2019 में 15 हजार रुपए मिलते थे। फिर इसे बढ़ा कर 25 हजार रुपए किया गया। अब 2023 में इस और बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। इस साल के बजट में कन्या सामूहिक विवाह योजना के लिए 38 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। 



इस जिले में होगा आयोजन 



छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में 23 जून को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गरियाबंद के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे। नाव विवाहित जोड़ों को 50 हजार रुपए के साथ उपहार भी भेंट किए जाएंगे। 



आवेदन करने की यह है प्रक्रिया



अगर आप भी कन्या विवाह योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो दिए गए चरणों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

* सबसे पहले आपको आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ पर्यवक्षेक/ बाल विकास परियोजना अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पास जाना होगा।

* इसके पश्चात आपको वहां से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।

* अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।

* इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।

* अब आपको यह आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।


Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Mukhymantri Kanya vivah to be held on 23rd June Mukhymantri Kanya vivah Yojna रायपुर न्यूज मुख्यमंत्री कन्या विवाह 23 जून को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना