रायपुर के तीन इलाकों में तीसरी आंख से निगरानी शुरू, लगाए गए 78 नए कैमरे,  गोलबाजार पर लगाए गए अकेले 40 कैमरे 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर के तीन इलाकों में तीसरी आंख से निगरानी शुरू, लगाए गए 78 नए कैमरे,  गोलबाजार पर लगाए गए अकेले 40 कैमरे 

नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी ने नगर निगम ने नए चौक चौराहों का सर्वे किया था। इन जगहों पर अब नए कैमरे लगाए गए हैं। अब तक 78 कैमरे लगाए जा चुके हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 40 कैमरे अकेले गोलबाजार इलाके में लगाए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अभी और कैमरे लगाए जाएंगे। 



तीसरी आंख से निगरानी 



रायपुर नगर निगम के जोन 4 में 78 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे राजधानी के तीन थाना क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इनमें सिविल लाइन, गोलबाजार और सिटी कोतवाली के नए कैमरों को थाने से कनेक्ट की गया है। इनमें सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर पहले निगम की टीम ने सर्वे किया था। इसके बाद चिन्हित कर चेंबर ऑफ कॉमर्स की मदद से कैमरे लगाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 40 कैमरों को गोलबाजार में लगाए गए हैं। वहीं सदर बाजार में 14 कैमरों को सेट किया गया है। जिसकी रिकॉर्डिंग 24x7 थानों में होगी। 



शहर के मेन इलाकों में कैमरे लगाने की तैयारी



शहर की सुरक्षा को देखते हुए शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त इलाकों में भी यह कैमरे स्थापित किए जाएंगे। आने वाले समय में तेलीबांधा तालाब, देवेंद्र नगर, पंडरी क्लॉथ मार्केट जैसी जगहों पर कैमरे लगाकर निगरानी रखने को तैयारी की जा रही है। कैमरे लगाने से पुलिस को भी मदद मिलेगी।


Aijaj Dhebar रायपुर न्यूज Municipal Corporation Raipur मयंक चतुर्वेदी Mayank Chaturvedi Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज ऐजाज ढेबर नगर निगम रायपुर Chhattisgarh News