छत्तीसगढ़ में पीएससी की वर्गवार कटऑफ सूची लिखित परिणाम के साथ होगा जारी, सीएम भूपेश ने किया एलान 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पीएससी की वर्गवार कटऑफ सूची लिखित परिणाम के साथ होगा जारी, सीएम भूपेश ने किया एलान 

नितिन मिश्रा, BILASPUR. बिलासपुर में संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन हुआ। यहां सीएम ने पीएससी के नए  फैसलों के बारे में जानकारी दी है। पीएससी की वर्ग वार कटऑफ सूची अब लिखित परिणाम के साथ जारी होगी। साथ ही इंटरव्यू के नंबर भी कम किए जाएंगे। सीएम बघेल ने बिलासपुर में विद्यार्थियों की मांग पर अन्य घोषणाएं भी की है।



ये खबर भी पढ़िए...






पीएससी को लेकर सीएम ने दी जानकारी 



बिलासपुर में1 अगस्त मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन में शिरकत की। युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश से कई विद्यार्थियों ने सवाल किए जिनके जवाब में सीएम बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं  की है। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं पर हुए नए निर्णय को विद्यार्थियों के साथ साझा किया है। अब पीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के वर्ग वार कटऑफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी साथ ही इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं। उन्हें भी कम किया जाएगा पीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर आयोग द्वारा यह निर्णय लिए गए हैं। 



ये खबर भी पढ़िए...






सीजीपीएससी की तैयारी के लिए खुलेंगे हॉस्टल 



सीएम भूपेश बघेल से एक छात्रा ने कहा कि बिलासपुर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी बाहर से सीजीपीएससी की तैयारी करने आते हैं इनके लिए अगर एक हॉस्टल बन जाएगा तो बड़ी अच्छी व्यव्स्था होगी।  सीएम ने कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव है। अगले सत्र में हॉस्टल की व्यवस्था हो जाएगी। इस प्रकार वेटरनरी की एक छात्रा ने वेटरनरी छात्रों के लिए पशु औषधालय की बात कही इस पर सीएम ने मोहल्ला क्लीनिक की तरह पशु औषधालय भी खोलने की घोषणा की है जिसमें पशु चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए...





Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल CGPSC सीजीपीएससी Raipur New Decision on PSC Exam रायपुर पीएससी परीक्षा पर नया फैसला