रायपुर के नए मास्टर प्लान को शासन की हरी झंडी, नगर व ग्राम निवेश विभाग ने जीएडी को भेजा प्रस्ताव 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर के नए मास्टर प्लान को शासन की हरी झंडी, नगर व ग्राम निवेश विभाग ने जीएडी को भेजा प्रस्ताव 


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी के नए मास्टर प्लान के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। नगर व ग्राम निवेश विभाग ने जीडी को राजपत्र में प्रकाशन के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। एक-दो दिनों में इसका प्रकाशन हो जाएगा।  




क्या है नया मास्टर प्लान 



मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर को नया मास्टर प्लान को लागू करने के लिए राज्य शासन की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए नगर व ग्राम निवेश विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करने के लिए पत्र लिखा है। विकास योजना 2031 के तहत स्थानीय लोगों के लिए एक बेहतर वह गुणवत्ता युक्त जीवन शैली प्रदान करना है।इसमें टीओडी कॉरिडोर के साथ ही मिश्रित भूमि उपयोग प्रस्तावित है। निवेश क्षेत्र के चारों कोनों में ट्रांसपोर्ट नगर और खारुन नदी के किनारे हर क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव भी है। अधोसंरचना संबंधित प्रस्तावों के क्रियान्वयन में करीब 7 हजार 693 करोड रुपए निवेश की जरूरत  है। 



30 लाख को आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया प्रस्ताव 



जानकारी के अनुसार रायपुर निवेश क्षेत्र की विकास योजना 2021 के संबंध में दावा आपत्तियों पर सुनवाई और निराकरण के बाद अनुशंसा के साथ प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया। रायपुर जिले के नए मास्टर प्लान के प्रारूप पर प्राप्त दावा आपत्तियों के बाद कुछ व्यावहारिक प्रस्तावों में संशोधन नए मास्टर प्लान में शामिल किया जा रहा है। रायपुर के नए प्लान को साल 2021 में  30 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Government छत्तीसगढ़ सरकार New Master Plan नया मास्टर प्लान Vikas Scheme 2031 विकास योजना 2031