नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का नया मास्टर प्लान अब जल्दी ही जारी वाला है। मास्टर प्लान में आई 1450 दावा आपत्तियों के समाधान के बाद मास्टर प्लान को अनुमति दे दी गई है। मास्टर प्लान की कॉपियों के प्रकाशन के लिए शासकीय मुद्रणालय में भेजा गया है। छपाई के बाद मास्टर प्लान की कॉपियां सार्वजनिक कर दी जाएंगी।
क्या है नया मास्टर प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर को नया मास्टर प्लान को लागू करने के लिए राज्य शासन की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए नगर व ग्राम निवेश विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करने के लिए पत्र लिखा है। विकास योजना 2031 के तहत स्थानीय लोगों के लिए एक बेहतर वह गुणवत्ता युक्त जीवन शैली प्रदान करना है।इसमें टीओडी कॉरिडोर के साथ ही मिश्रित भूमि उपयोग प्रस्तावित है। निवेश क्षेत्र के चारों कोनों में ट्रांसपोर्ट नगर और खारुन नदी के किनारे हर क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव भी है। अधोसंरचना संबंधित प्रस्तावों के क्रियान्वयन में करीब 7 हजार 693 करोड रुपए निवेश की जरूरत है।
1450 दावा आपत्तियों का किया गया निराकरण
ग्राम एवं एवं नगर निवेश विभाग ने प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर करीब 1450 दावा आपत्ति आई थी। कुछ दावा आपत्तियों को मान्य किया गया। कई दावे और आपत्तियों को अमान्य भी किया गया। इसके बाद सभी दावा पत्तियों में निराकरण किया गया है। मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार होने के बाद ग्राम एवं नगर निवेश विभाग द्वारा रायपुर के जन सामान्य तथा संबंधित लोगों से दावा आपत्ति मंगाई गई थी।
30 लाख को आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार रायपुर निवेश क्षेत्र की विकास योजना 2031 के संबंध में दावा आपत्तियों पर सुनवाई और निराकरण के बाद अनुशंसा के साथ प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था । रायपुर जिले के नए मास्टर प्लान के प्रारूप पर प्राप्त दावा आपत्तियों के बाद कुछ व्यावहारिक प्रस्तावों में संशोधन नए मास्टर प्लान में शामिल किया जा रहा है। रायपुर के नए प्लान को साल 2031 में 30 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें खारुन नदी के किनारे ग्रीन जोन बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है