छत्तीसगढ़ में डायल 112 की 250 गाड़ियों की जगह लेंगी 400 नई पीसीआर वैन, पीएचक्यू  योजना और यातायात विभाग ने तय की नई व्यवस्था

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में डायल 112 की 250 गाड़ियों की जगह लेंगी 400 नई पीसीआर वैन, पीएचक्यू  योजना और यातायात विभाग ने तय की नई व्यवस्था

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ ने अब डायल 112 को बदलने की व्यवस्था पीएचक्यू योजना और यातायात विभाग ने बना ली है। प्रदेश में चल रही डायल 112 की 250 गाड़ियों को बदलकर उनकी जगह 400 नई पीसीआर वैन लाई जाएंगी। टेंडर के लिए पहले चरण की  प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही इसके लिए राज्य शासन ने भी मंजूरी दे दी गई है। जल्दी ही प्रदेश के 33 जिलों में नई पीसीआर वैन तैनात होंगी। 





नई व्यवस्था की जाएगी लागू 





प्रदेश में लोगों की मदद के लिए 2018 में डायल 112 योजना की शुरआत की गई थी। अब इस योजना के बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पीएचक्यू योजना और यातायात विभाग की मदद से पुलिस विभाग अब नई गाड़ियों की खरीददारी करने वाला है। कंडम हो चुकी 250 डायल 112 गाड़ियों को रिप्लेस कर उनकी जगह अब 400 नई पीसीआर वैन लाई जाएगी। इसके लिए पीएचक्यू योजना और यातायात विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसकी मंजूरी लगभग मिल चुकी है। इस समय प्रदेश के 11 जिलों में ये गाडियां दौड़ रहीं हैं। लेकिन आने वाले समय में सभी 33 जिलों में पीसीआर वैन तैनात होंगी। 







500 करोड़ से ज्यादा का टेंडर





डायल 112 के लिए टाटा कंपनी की समयावधि पूरी होने वाली है। ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग ने ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नई व्यवस्था में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का टेंडर जारी किया जाएगा। अगले एक से दो महीने के भीतर नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। अब तक डायल 112 की गाड़ियों के मेंटीनेंस का खर्च भी बढ़ गया है। इस गाड़ियों के मेंटीनेंस में हर साल 120 करोड़ रुपए का खर्च आता है।  अब गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ खर्च भी 150 करोड़ रुपए सालाना पहुंच जाएगा।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Police Department पुलिस विभाग New PCR Van in Police Department Dial 112 पुलिस विभाग में नई पीसीआर वैन डायल 112